• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-04 17:14:45    
चीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत की म्यांमार यात्रा का स्वागत करता है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चैन चाओ ने 4 तारीख को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत श्री गमबारी की म्यांमार यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि चीन, म्यांमार सरकार और श्री गमबारी द्वारा की गयी कोशिशों का सकारात्मक मूल्यांकन करता है ।

श्री ल्यू चैन चाओ ने कहा कि श्री गमबारी ने म्यांमार के नेताओं के साथ म्यामार की वर्तमान स्थिति पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और विभिन्न जगतों के सूत्रों के साथ व्यापक संपर्क बनाया , जो सब लाभदायक कोशिशें हैं। चीन ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव तथा इस के म्यांमार सवाल पर विशेष सलाहकार की कोशिशों का समर्थन किया और अपना प्रयास किया। उन्हों ने कहा कि हम श्री गमबारी की सफलता के प्रति प्रसन्न हैं ।

श्री ल्यू चैन चाओ ने कहा कि म्यांमार की स्थिति फिर स्थिर बन रही हैं , यह म्यांमार के विभिन्न पक्षों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान प्रयासों का परिणाम है। आशा है कि म्यांमार की स्थिति सकारात्मक दिशा में विकसित होती रहेगी , क्योंकि वह म्यांमार की जनता तथा इस क्षेत्र के दूसरे देशों की समान अभिलाषा व हितों के अनुकूल है ।