दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांग सू प्रांत के च्यांग ईंग शहर की ह्वा शी गांव एक छोटा गांव है, लेकिन, उस ने देश के अनेक प्रथम गांवों में प्रथम रहा है और वह दुनिया का प्रथम गांव भी माना जाता है। वह आधुनिक चीन के गांवों की आशा भी है। हाल ही में हमारी संवाददाता ने इस अनोखे गांव का दौरा किया ।
ह्वा शी गांव चीन के सू नान मैदान में स्थित है। क्षेत्रफल की दृष्टि से ह्वा शी गांव बहुत छोटा है, केवल 0.96 वर्ग किलोमीटर। पूरे गांव में केवल 80 परिवार हैं और उस की आबादी 1520 है। लेकिन, वर्ष 1994 में चीन में खुलेपन व रुपांतरण की नीति लागू होने के बाद इस गांव की जनता ने महा सचिव वू रन बाओ के नेतृत्व में कठोर प्रयास किया। पिछले 37 वर्षों में इस गांव का भारी परिवर्तन हुआ है और वह चीन का प्रथम समृद्ध गांव भी बना है । हर साल यह गांव देश-विदेश के लाखों पर्यटकों का व्यवहार भी करता है।
ह्वा शी गांव का पुराना नाम ह्वा शी दल था, जो पिछली शताब्दी के 60 के दशक में हमारे देश में गांव का समुन्नित मॉडल भी था। उस वक्त महा सचिव वू रन बाओ ने सिलसिलेवार कदम उठाकर इस गांव को आधुनिक गांव बनाने के लिए बड़ा योगदान किया। वर्ष 1969 में महा सचिव वू रन बाओ ने चार मकानों में एक छोटे कारखाने की स्थापना की।इस कारखाने ने ह्वा शी गांव के विकास की नींव डाली है। वर्ष 1996 में ह्वा शी गांव को चीनी कृषि मंत्रालय द्वारा देश के बड़े ग्रामीण कारोबार से सम्मानित किया गया।
20 शताब्दी के आठवें दशक की शुरुआत में ह्वा शी गांव च्यांग सू प्रांत का प्रथम करोड़ चीनी य्वान वाला गांव बना और वर्ष 1988 में वह च्यांग ईंग शहर का प्रथम दस करोड़ चीनी य्वान की आमदनी वाला गांव भी बना।
वर्ष 2001 से महासचिव वू रन बाओ और ह्वा शी के निवासियों ने आसपास के 16 गांवों को जोड़ करके एक बड़े ह्वा शी गांव की स्थापना की। पूरे गांव का क्षेत्रफल पहले के 0.96 वर्गकिलोमीटर से 30 वर्गकिलोमीटर तक विस्तृत किया गया, औऱ गांव की आबादी भी पहले की 2000 से ज्यादा लोगों से बढ़कर 30 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई।ह्वा शी गांव चीन के गांवों द्वारा समान रुप से समृद्धि प्राप्त करने का मॉडल है। वर्ष 2004 में ह्वा शी गांव के निवासियों की औसत आमदनी 1 लाख 22 हजार 600 चीनी य्वान थी, जबकि उसी वर्ष चीनी किसानों की औसत आमदनी 2936 चीनी य्वान थी और शहरी निवासियों की औसत आमदनी 9422 चीनी य्वान थी। ह्वा शी गांव की आमदनी देश के किसानों की आदमनी के 41.76 गुना है।
वर्ष 2005 में इस गांव की पूरी बिक्री आमदनी 30 अरब चीनी य्वान को पार कर गई थी और हर एक किसान परिवार की निम्न जमा आय 10 लाख थी। आज ह्वा शी गांव की कुल पूंजी 2 अरब 10 करोड़ चीनी य्वान है, और यह चीन का प्रथम समृद्ध गांव माना जाता है।
ह्वा शी गांव के पुराने महा सचिव वू रन बाओ ने कहा कि ह्वा शी के किसानों के साहस, मेहनत से ही ह्वा शी का इतना विकास हुआ है।
अब ह्वा शी में च्यांग सू ह्वा शी जनरल कंपनी की स्थापना की गयी है, जिस में 10 संयुक्त कारोबारों समेत 48 कारोबार हैं। ह्वा शी जनरल कंपनी में लोहा-इस्पात, टैक्सटाइल और रासायनिक आदि 43 क्षेत्रों की 1000 से ज्यादा किस्मों के उत्पादों का उत्पादन किया जाता है।
ह्वा शी गांव का दौरा करते समय एक स्वर्ण-पैगोडा ने हमें आकर्षित किया। ह्वा शी वासियों ने हमें बताया कि वह ह्ला शी गांव की प्रतीकात्मक इमारत है, जिस की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। इस इमारत की कुल ऊंचाई 98 मीटर है और इस का कुल जमा फर्शी क्षेत्र 22800 वर्ग मीटर है। वह एक समग्र इमारत है, जिस में रेस्तरां और मनोरंजन के अन्य साधन भी उपलब्ध हैं। वर्ष 1988 की 20 अप्रैल को तत्कालीन चीनी महा सचिव च्यांग ज मीन ने ह्वा शी गांव का निरीक्षण दौरा किया और इमारत पर ह्वा शी स्वर्ण-पैगोडा लिखा।इस पैगोड़ा पर खड़े हो कर लोग ह्वा शी गांव का पूरा दृश्य देख सकते हैं।ह्वा शी के उत्तरी भाग में शा शैन और क्वेई शैन आदि पहाड़ हैं और यहां चीन की सब से लम्बी नदी यांग्त्सी नदी बहती है।
इतना ही नहीं, ह्वा शी गांव में विदेशी नेताओं के लिए विशेष होटल भी उपलब्ध हैं। ह्वा शी गांव की निवासी सुश्री ---- ने गौरव से हमें परिचय दिया,
इस विशेष होटल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विदेशी नेताओं को यहां बहुत आराम और घर जैसा लगता है। हमारे यहां देश विदेश के कुछ नेताओं की मेज़बानी की जा चुकी है।
ह्वा शी गांव के निवासियों ने अपने जन्मस्थान को सुन्दर बनाने के लिए एक किसान पार्क का निर्माण भी किया। पार्क में जानवरों की मूर्तियां और कुछ परम्परागत चीनी लोककथाओं की बड़ी-बड़ी मूर्तियां भी हैं। इस के अलावा, पार्क में छोटी-छोटी झीलें और तरह-तरह के मंडप भी हैं।
ह्वा शी गांव के दक्षिणी भाग में कई सौ तीन-मंजिला वाली इमारतें खड़ी हैं। हर एक इमारत में एक परिवार रहता है, जिस का क्षेत्रफल 445 वर्गमीटर है। गांव के 350 परिवार आम तौर पर इस में रहते हैं। ह्वा शी गांव के निवासी अपने गांव का इसी तरह वर्णन करते हैं। यानि दूर से देखा जाए तो ह्वा शी जंगल जैसा है, नजदीक से देखा जाए ह्वा शी पार्क जैसा है, और ध्यान से देखा जाए, तो ह्वा शी के किसान सुखी जीवन बिता रहे हैं।
अब ह्वा शी गांव में हर एक परिवार की निश्चित पूंजी कम से कम 10 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। पूरे गांव में 100 से ज्यादा मोटर गाडियां हैं। गांव से चीन के सब से आधुनिक शहर शांगहाई जाने वाली शटल बस भी खुली है। ह्वा शी गांव के निवासियों ने गौरव से कहा कि इन सब उपलब्धियों का श्रेय पुराने महा सचिव वू रन बाओ को जाता है। किसान सुश्री मा श्या ईंग ने कहा,हम हमारे महा सचिव के प्रति गहरा आभारी प्रकट करना चाहते हैं। उन्होंने हमारी गांव के सभी लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया है। पहले हर एक परिवार की वार्षिक आमदनी केवल 8000 चीनी य्वान थी, फिर भी अब वार्षिक आमदनी बीसों तीसों हजार चीनी य्वान पहुंची है। इतना ही नहीं, गांव के सभी लोगों को , जो रिटायर हो गये, तो विशेष भत्ता मिल सकती है।
हाल में ह्वा शी गांव में कुल 6696 से ज्यादा मजदूर बाहर से काम करने के लिए आए । ह्वा शी गांव ने देश के 14 प्रांतों व शहरों में 509 वैज्ञानिक व तकनीकी कर्मचारियों को आमंत्रित किया, जिन में 509 तकनीशियन, 18 प्रोफेसर और 27 इंजीनिंयर शामिल हैं। इन लोगों ने ह्वा शी के ग्रामीण कारोबारों के विकास के लिए भारी योगदान किया है।
ह्वा शी के किसानों ने परिवर्तित समाज में बहुत साहस दिखाया है। उन्होंने बाधाओं को दूर करके अनोखी रचना की है। ह्वा शी गांव के एक सब्जी केंद्र का दौरा करने के बाद भारतीय मित्र रजत ने कहा कि देश-विदेश के पर्यटकों को ह्वा शी गांव को देख कर बहुत आश्चर्य हुआ है।उन्होंने कहा कि वे कल्पना नहीं कर सकते हैं कि यह एक गांव है। यदि सभी गांव इसी तरह के हों, तो वे भी गांवों में रहना चाहते हैं।
|