वर्ष 2007 के विश्व ग्राष्मकालीन विशेष औलिम्पियाड का कल यानी दूसरी अक्तूबर को पूर्वी चीन के शाँघाई शहर में उद्घाटन होगा।इस औलिम्पियाड की संयोजक समिति के स्थाई उपाध्यक्ष श्री चो थाई-थुंग ने कहा कि अब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्री चो ने पहली अक्तूबर को एक न्यूज ब्रींफिंग में कहा कि शाँघाई में इस औलिम्पियाड के लिए निर्मित या पुनःनिर्मित 30 स्टेडियमों की जांच की गई है और वे सब के सब स्वीकार किए गए हैं।निर्बाध सुविधाओं का निर्माण उच्च मांगों के अनुसार किया गया है।शाघाई में करीब 100 हाँटल और कोई 2000 परिवार इस औलिम्पियाड में भाग लेने वाले खिलाड़ियों,कोचों और खिलाड़ियों के परिजनों को विश्राम का आरामदेह वातावरण महैया कराएंगे।इस के अलावा 40 हजार से भी अधिक स्वयंसेवक भी खिलाड़ियों के साथ पूरा सफर करेंगे और उन्हें बहुभाषी सेवा भी प्रदान करेंगे।
|