चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित अपनी सभा में जोरों से रुपांतर को गहराई में चलाकर अर्थतंत्र के अच्छे व तेज़ विकास को बढ़ाने की मांग की ।
पार्टी के महासचिव श्री हू चिन थाओ ने सभा की अध्यक्षता की ।
सभा ने गत वर्ष के अक्तूबर में पार्टी की सोलहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के छठे पूर्णाधिवेशन के आयोजन से अभी तक के कार्यों का सिंहावलोकन किया और यह विचार प्रस्तुत किया कि पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने वैज्ञानिक विकास की अवधारणा के मुताबिक समष्टिगत नियंत्रण पर जोर देकर आर्थिक विकास के स्वरूप को बदलने , संसाधान की किफायत और वातावरण संरक्षण को महत्व देने , रुपांतर , खुलेपन और स्वतंत्र सृजन को आगे बढ़ाने , समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का विकास करने और उन्नतिशील समाजवादी संस्कृति का निर्माण करने के संदर्भ में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है । साथ ही पार्टी ने जनता के हितों से सीधे जुड़ने वाले सब से ध्यानाकर्षक वास्तविक सवालों के समाधान के लिए भी भरसक प्रयास किया है।
सभा ने बल देकर कहा कि पार्टी व राज्य की विभिन्न पहलुओं में प्राप्त उपलब्धियां, तमाम पार्टी और देश की विभिन्न जातियों की जनता द्वारा किये गये संघर्ष , और पार्टी के सभी सदस्यों , कार्यकर्ताओं खासकर बुनियादी स्तर के कार्यकर्ताओं के ठोस कार्यों का परिणाम है ।
|