• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-28 15:51:57    
विदेशी मित्रों की जुबान पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 15 अक्तूबर को पेइचिंग में आरंभ होगी । लोकमतों का व्यापक मानना है कि 17वीं कांग्रेस चीन के राजनीतिक और आर्थिक विकास पर गहरा प्रभाव डालेगी । इस पर विश्व के अनेक देशों के राजनीतिज्ञों और विशेषज्ञों ने अपना अपना विचार प्रकट किया ।

पाकिस्तान के रणनीतिक अनुसंधान प्रतिष्ठान के चीन अध्ययन केन्द्र के प्रधान श्री फजाल उर रहमान ने चीन में जल्द होने वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस पर अपना यह मत जताया हैः

मेरे विचार में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है । वह ऐसे समय पर आयोजित होगी , जब चीन के विकास में बहुत सी कामयाबियां हासिल हुई हैं। चीन की सुधार व खुलेपन प्रक्रिया का भी आगे स्पष्टीकरण और परिभाषा करना जरूरी है । अब चीन विकास के एक अत्यन्त अहम दौर से गुजर रहा है , 17वीं कांग्रेस चीन के भावी पांच सालों की विकास योजना को एक निर्देशक उसूल प्रदान करेगी ।

भारतीय रक्षा अनुसंधान व विश्लेषण प्रतिष्ठान के शोधकर्ता श्री जगनाथ पी.पांडे ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहाः

मेरे विचार में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सत्ता संचालन के क्षेत्र में जो मुख्य सफलता प्राप्त की है , वह यह है कि देश की एकता को मजबूत कर दिया गया है । देश की एकता और एकीकरण अब भी एक मुख्य चुनौती है । आज तक पूरे विश्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने आर्थिक सामाजिक विकास को बढ़ाने में जो कार्य प्रदर्शन किया है , उस ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है ।

बेल्जियम के ब्रुसेल्स लिबरल युनिवर्सिटी के अर्थतंत्र , समाज व राजनीति स्कूल के प्रभारी प्रोफेसर गीराएर्त्स ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की चर्चा में यह विचार कहाः

मेरा विचार है कि 17वीं कांग्रेस बहुत अहम है , इस के जरिए लोग और साफ साफ चीन के भावी विकास की दिशा देख सकेंगे । हम इस के इंतजार में है कि महासचिव हु चिनथाओ चीन के सामने मौजूद सामाजिक असमानता , पारिस्थितिकी समस्या तथा सामाजिक प्रभूसति के समाधान के बारे में प्रस्ताव पेश करेंगे , ये सभी मसले चीन के समाज के सामने खड़े मूल सवाल हैं ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एक सत्तारूढ़ पार्टी है , इस पर अपना दृष्टिकोण बताते हुए थाईलैंड की जनवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अभिसिट वेजाजिवा ने कहाः

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को देश पर प्रशासन करते हुए काफी लम्बे समय हुए है । मेरे विचार में उस ने जो असाधारण सफलताएं पायी हैं , उन में से एक यह है कि वह विश्व परिस्थिति के परिवर्तन के मुताबिक देश के विकास की दिशा बदल सकती है । इधर के सालों में चीन के आर्थिक विकास में बड़ी सफलता मिली है , यह विश्व में सवर्मान्य है और ध्यानार्कषक है । परिवर्तनशील विश्व स्थिति में एक बड़े पैमाने वाले आर्थिक समुदाय का प्रबंधन करना बहुत मुश्किल है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी परिस्थिति के मुताबिक देश के विकास की दिशा को बदलने में निगुण है । वह एक दूरदर्शी पार्टी है ।

नाइजिरिया के अन्तरराष्ट्रीय सवाल अध्ययन प्रतिष्ठान के चीन सवाल के विशेषज्ञ श्री ओगाबा ओचे ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इस प्रकार मूल्यांकन किया कि हमारी जुबान पर चर्चित चीन देश एक बड़ी जन संख्या वाला विशाल और लम्बा इतिहास वाला देश है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अच्छी तरह इस देश का संचालन करने वाला सफल कर्णधार बन गयी है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन का अभूतपूर्व तेज विकास और आधुनिकीकरण हो पाया है । विकास और इस से उत्पन्न होने वाले बहुत से प्रभावों पर विजय पाना किसी भी पार्टी के लिए भी एक बड़ी चुनौति है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने बहुत अच्छा कर प्रदर्शन किया है , कहा जा सकता है कि उस ने असाधारण सफलता प्राप्त की है ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन के निर्माण व विकास के दौरान उभरी समस्याओं व चुनौतियों की चर्चा में फ्रांस के सुप्रसिद्ध हान विद् और एशियाई मामले के विशेषज्ञ श्री लिओनेल . वाईरोन ने कहा कि मेरे विचार में पिछले तीस सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जनता ने जो सफलता प्राप्त की है , वह बहुत भारी है और सर्वविदित है । मैं समझता हूं कि चीन को और अधिक समय देना चाहिए , ताकि वह अपनी क्षमता का परिचय कर चुनौतियों का मुकाबला कर सके और विकास में उभरी समस्याओं को दूर कर सके ।