|
ललिताः अब आप उन श्रोताओं के पत्र पढेतें जिन्होंने पहेली का सही जवाब लिख कर भेजा है।
राकेशः मुसरत जहां, रशिदा खातून, सादाब आलम, भाई इलियास इदरीसी, इरसाद अहमद अंसारी, विजया लक्ष्मी, सिमरन, राज कुमार सक्सेना, श्री प्रदीप कुमार बासक, आफताब अहमद, मो. सादिक, मो. साजिद ने लिखा है कि मो रफी के साथ गायिका की आवाज़ थी लता की। और अशरफ अली अंसारी, राकेश रोशन, राज पटेल का कहना है कि यह आवाज़ थी आशा भौंसले की थी।
ललिताः तो सही जवाब क्या है?
राकेशः अफसोस है कि यह आवाज़ न तो लता मंगेशकर की थी और न ही आशा भौंसले की।
ललिताः तो किस की आवाज़ थी यह?
राकेशः थोड़ा सा और इंतज़ार, आइए पहले यह गीत सुनें उस के बाद मालूम करते हैं कि यह आवाज़ किस गायिका की थी और कितने श्रोताओं ने हमें सही जवाब लिख कर भेजे हैं।
राकेशः आरजू लखनवी का यह गीत था मुकेश की आवाज़ में फिल्म "अनिता" से और इसे सुनना चाहा था खोया मंडी गंजडुंडवारा से अब्दुल सत्तार अंसारी, मरियम बेगम, दानिश अंसारी, एम कलीम जख्मी, नज़मा बेगम और सज्जाद हुसैन।
ललिताः अब तो बता दीजिए कि प्रतियोगिता के गीत में किस गायिका की आवाज़ थी और कितने श्रोताओं ने ठीक जवाब दिया है। हमारे श्रोता बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
राकेशः प्रतियोगिता के गीत में रफी के साथ जिस गायिका की आवाज़ थी उस का नाम है सुमन कल्याणपुर। और केवल एक श्रोता ने हमें ठीक जवाब लिख कर भेजा है।
ललिताः उस भाग्यवान श्रोता का नाम क्या है?
राकेशः हमारे उन भाग्यवान श्रोता का नाम है मऊनाथ भंजन मुहल्ला अस्तुपुरा यू. पी. से जनाब उस्मान अली अंसारी।
ललिताः जनाब उस्मान अली अंसारी जी आप को बहुत बहुत मुबारक।
राकेशः आप अकेले वह श्रोता हैं जिन का सही जवाब हम तक पहुंचा है। इसलिए बधाई। और जल्द ही आप का पुरस्कार आप तक पहुंच जाएगा।
|