चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन द्वारा सहायता में जनवादी कोरिया को प्रदत्त दूसरी खेप का 50 हजार टन वाला भारी तेल इधर के दिनों में पूर्ण रुप से जनवादी कोरिया पहुंच गया है।
सुश्री चांग य्वू ने उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ संयुक्त वक्तव्य का संतुलित कार्यान्वयन करने और कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता को निरंतर आगे विकसित करने को तैयार है।
उसी दिन तीसरे पहर उद्घाटित बैठक की चर्चा में सुश्री चांग य्वू ने कहा कि वर्तमान बैठक का लक्ष्य अगले चरण की कार्यवाई पर गहन रुप से विचार-विमर्श करना है। उन्होंने आशा जताई कि विभिन्न पक्ष सक्रिय रुख अपनाकर प्रयास करेंगे, ताकि बैठक में सकारात्मक उपलब्धियां मिल सकें।
|