• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-26 17:43:53    
चीन शांगहाए विशेष ऑलम्पिक के शानदार सफल आयोजन को सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा

cri

2007 शांगहाए विश्व विशेष ऑलम्पिक आयोजन कमेटी ने 25 तारीख को पेइचिंग में एक बैठक बुलाई, चीनी उप प्रधान मंत्री हुए ल्यांग वी ने बैठक में कहा कि चीन शांगहाए विशेष ऑलम्पिक के शानदार व सफल आयोजन की पूरी कोशिश करेगा।

श्री हुए ल्यांग वी ने संबंधित विभागों से विशेष ऑलम्पिक के उद्घाटन से पूर्व सामूहिक रिहर्सल करने की मांग की, ताकि इस रिहर्सल से एन वक्त पर समस्याओं का तुरंत हल ढ़ूंढा जा सके व उसे परिपूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष ऑलम्पिक के आयोजन के इस सुअवसर का फायदा उठाकर विकलांग लोगों के बुनियादी जीवन की सुनिश्चिता, तकनीकी क्षमता प्रशिक्षण, रोजगार सेवा, विकलांग बचाव व पुनःस्वास्थ्य आदि अधिकारों व हितों के सुनिश्चित कार्य को सार्थक रूप से निभाने पर भारी ध्यान देना चाहिए । इस के अलावा, संजीदगी से इस बार के विशेष ऑलम्पिक की संगठन व्यवस्था , समाज को बुलन्द करने व अन्तरराष्ट्रीय सहयोग आदि अनुभवों का सारांश भी निकाला जाना चाहिए, ताकि आगामी बड़े बड़े अन्तरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सबक व अनुभव एकत्र किए जा सकें।

2007 विश्व ग्रीष्मकालीन विशेष ऑलम्पिक अगले महीने की 2 से 11 तारीख तक शांगहाए में आयोजित होगा, विश्व के 160 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आए 10 हजार खिलाड़ी व कोच इस ऑलम्पिक में भाग लेगें।