चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार पहले की ही तरह चीन-जापान मैत्रीपूर्ण नीति पर कायम रहेगी।
सुश्री चांग य्वू ने कहा कि चीन यासुओ फुकुदा को जापान के नये प्रधान मंत्री का पद संभालने पर बधाई देता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही की प्रवृत्ति पर बरकरार रहना दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति है। चीन इस सहमति का संजीदगी से कार्यान्वयन करने के लिए जापान के साथ प्रयत्न करने को तैयार है।
सुश्री चांग य्वू ने कहा कि चीन चीन व जापान के तीन प्रमुख राजनीतिक दस्तावेजों के आधार पर जापान के साथ उभय प्रयास करके द्विपक्षीय रणनीतिक आपसी उदारता वाले संबंधों को आगे बढ़ाएगा और चीन-जापान संबंधों को स्वस्थ व स्थिर रास्ते की ओर आगे विकसित करेगा।
|