पेइचिंग में आयोजित 29 वें ऑलम्पिक खेल समारोह की विज्ञान तकनीक कमेटी के पूर्णाधिवेशन से मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने पेइचिंग ऑलम्पिक के तैयारी कार्य में विज्ञान तकनीक व अनुसंधान विकास में करीब 3 खरब रन मिन बी का इस्तेमाल किया है।
पिछले छह सालों में चीन के विज्ञानियों व तकनीशियनों ने ऑलम्पिक के उद्घाटन, मशाल रीले, ऑलम्पिक मैच के संगठन, बड़े स्टेडियमों के संस्थापनों आदि की निर्माण प्रक्रिया में विज्ञान तकनीक के सहारे बहुत सी तकनीकी कठिनाईयों को हल करने में सफलता पायी है।
चीनी विज्ञान तकनीक मंत्री वान कांग ने इसी दिन सम्मेलन में कहा कि चीन पूरी कोशिश से 2008 पेइचिंग ऑलम्पिक खेल को ऑलम्पिक इतिहास में सबसे ज्यादा विज्ञान तकनीक का इस्तेमाल करने वाले एक नए ऑलम्पिक की मिसाल पेश करेगा।
|