चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग वी ने 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन जर्मनी प्रधान मंत्री सुश्री मर्केल के दलाई लामा से भेंट करने पर कड़ा असंतोष प्रकट करता है।
23 तारीख को जर्मनी प्रधान मंत्री मर्केल ने दलाई लामा के साथ कथित निजी भेंट की। पत्रकारों के पूछे सवाल का उत्तर देते हुए सुश्री च्यांग वी ने कहा कि प्रधान मंत्री मर्केल ने चीन द्वारा उन के साथ अनेक बार इस मामले को उठाने के बावजूद लम्बे अर्से से चीन के विभाजन की गतिविधियों में भाग ले रहे व चीन की राष्ट्रीय एकता को भंग करने वाले राजनीतिक निष्कासित व्यक्ति दलाई लामा से भेंट की है,जो न केवल चीन के अन्दरूनी मामलों में बेहूदा हस्तक्षेप है बल्कि इस ने गंभीर रूप से चीनी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ चीन-जर्मन संबंधों को भी गहरी क्षति पहुंचायी है।
|