चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वैदेशिक संपर्क मंत्रालय के उप मंत्री चांग चे च्वीन ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और यूरोप की राजनीतिक पार्टियों के बीच आवाजाही चीन-यूरोप रणनीतिक साझेदारी संबंध का महत्वपूर्ण भाग है।
श्री चांग चे च्वीन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम यूरोप के विभिन्न वामपंथी, मध्यपंथी व दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टियों के साथ अनेक किस्मों, तरीकों से आवाजाही संबंध कायम रखे हुई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विचारधारा व मतभेदों को अलग रख कर क्रियाशील बातचीत, आपसी समझ व सहयोग भावना को आगे बढ़ाने का रूख अपनाती रही है और स्वतंत्रता, पूर्ण समानता, आपसी सम्मान, एक दूसरे के मामलों में दखल न देने की पार्टी आवाजाही के चार सिद्धातों के आधार पर पश्चिम यूरोप की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व यूरोपीय संसद के विभिन्न दलों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध का विकास करती आयी है।
|