चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क मंत्रालय के उप मंत्री श्री चांग जी च्वन ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और अमरीका की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच अब तक प्रत्यक्ष संपर्क कायम नहीं किया गया है, जिस की मुख्य बाधा चीन नहीं है।
यह बात श्री चांग जी च्वन ने उसी दिन आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कही। उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी खुले रुख से अमरीका के विभिन्न प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ व्यवहार करती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने बार-बार कहा था कि वह चार सिद्धांतों के आधार पर पार्टियों के बीच आदान-प्रदान करना चाहती है और अमरीका की दो प्रमुख पार्टियों समेत विभिन्न पार्टियों के साथ आवाजाही के संबंध की स्थापना करना चाहती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अमरीका की एक कानूनी राजनीतिक पार्टी, यानी अमरीकी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सामान्य आवाजाही के संबंध बनाए रखे हुई हैं।
|