चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वैदेशिक संपर्क मंत्रालय के उप मंत्री चांग चे च्वीन ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन-जापान के राजनीतिक संबंध में उलझन उत्पन्न होने के समय, पार्टी आवाजाही ने चीन-जापान संबंध के सुधार व विकास में सक्रीय भूमिका अदा की है।
चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में श्री चांग चे च्वीन ने कहा कि चीन-जापान की राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिज्ञों के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही चीन-जापान संबंध की एक विशेषता व इस का महत्वपूर्ण अभिन्न भाग रहा है। चीन और जापान की राजनीतिक पार्टियों के बीच की आवाजाही का मूल मकसद दोनों देशों के संबंधों के सतत विकास को प्रेरित करना है।
|