• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-25 16:07:28    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विदेशों के साथ आवाजाही में सक्रिय

cri

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 25 तारीख को पेइचिंग में न्यूज ब्रिफींग बुलायी , जिस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग के उप मंत्री श्री चांग ची चुन ने विदेशों के साथ आवाजाही के बारे में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थिति का अवगत कराया । उन्हों ने कहा कि वर्तमान में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने विश्व के 400 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के साथ विभिन्न रूपों में संपर्क कायम किया है , पार्टियों के बीच चली आवाजाही से चीनी और विदेशी जनता में पारस्परिक समझ और दोस्ती बढ़ गयी है और देशों के संबंधों के विकास को बढ़ावा दिया गया है ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग का मुख्य काम विदेशी पार्टियों व संगठनों के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आवाजाही का प्रबंधन करना है । न्यूज ब्रिफींग में वैदेशिक संपर्क विभाग के उप मंत्री चांग ची चुन ने कहा कि विदेशों के साथ आवाजाही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्वतंत्रता , पूर्ण समानता , आपसी सम्मान तथा एक दूसरे के अन्दरूनी मामलों में अहस्ताक्षेप के सिन्द्धांत पर कायम रहती है , इस के चलते विदेशों के साथ आवाजाही में पार्टी अत्यन्त क्रियाशील रही है । उन्हों ने कहाः

वर्तमान में हमारी पार्टी ने विश्व के 160 से अधिक देशों व क्षेत्रों की 400 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के साथ विभिन्न प्रकार के मैत्री संबंध कायम किए हुई है , जिस ने दोनों पक्षों में आपसी समझदारी और दोस्ती बढ़ाने तथा देशों के संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा की है ।

सूत्रों के अनुसार इधर के पांच सालों में करीब 1200 विदेशी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मंडलों ने चीन की यात्रा की थी , जिन में 200 से ज्यादा प्रतिनिधि मंडलों का नेतृत्व खुद उन के मुख्य नेताओं ने किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी पांच सालों में 600 से ज्यादा प्रतिनिधि मंडल विदेश यात्रा पर भेजे । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और विदेशी पार्टियों के बीच आवाजाही के विषयों पर श्री चांग ची चुन ने कहाः

अन्तर पार्टी आवाजाही के मुख्य विषयों में अपनी अपनी पार्टी व देश के भीतरी स्थिति की जानकारी देना , पार्टियों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तौर तरीके , देशों के संबंधों के अच्छे विकास के बारे में रायों का आदान प्रदान करना ,समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का विनिमय करना तथा पार्टी निर्माण व देश प्रशासन के बारे में अनुभवों का आदान प्रदान करना शामिल हैं ।

विदेशी पार्टियों के साथ राजनयिक कार्य देश के सकल राजनयिक कार्य का एक भाग है । उस ने देशों के बीच के संबंधों के विकास में विशेष भूमिका अदा की है । उदाहरणार्थ ,चीन और जापान के संबंधों पर अन्तर पार्टी आवाजाही की भूमिका की चर्चा करते हुए श्री चांग ची चुन ने कहाः

कुछ साल पहले चीन जापान संबंध कठिन स्थिति में पड़ा था, लेकिन दोनों देशों की पार्टियों के बीच इस के दौरान आवाजाही व संपर्क बरकरार रहे हैं , जिस ने दोनों देशों के राजनीतिक वार्तालाप व आपसी विश्वास को बढाने तथा देशों के संबंधों में पड़ी राजनीतिक बाधाओं को दूर करने और चीन जापान संबंधों को आगे ले जाने में सकारात्मक प्रेरक भूमिका अदा की है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आवाजाही व संपर्क बनाए रखने वाली विदेशी पार्टियों में कम्युनिस्ट पार्टी जैसी वामपंथी शक्ति भी है , राष्ट्रीय जनवादी पार्टी , सोशल पार्टी , लेबर पार्टी , कंर्जेवेटिव पार्टी , क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और लिबरल पार्टी आदि दक्षिणपंथी शक्तियां भी हैं । उन में सत्तारूढ़ पार्टी भी है , विपक्षी पार्टी भी , तथा चीन के साथ राजनियक संबंध रखने वाले देशों के राजनेता भी है और राजनयिक संबंध नहीं रखने वाले देशों के नेता भी । ये सभी बातें विदेशों के साथ चीन के संबंधों के दीर्घकालीन व स्थिर विकास की गारंटी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बाह्य दुनिया की जानकारी दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । श्री चांग ची चुन ने कहा कि इन लोगों के साथ आवाजाही के जरिए वे चीन को और बेहतर समझ सकते हैं और चीन के साथ सही व्यवहार कर सकते हैं , जो चीन और इन देशों के बीच संबंधों के दीर्घकालीन व स्थिर विकास के लिए बहुत भारी महत्व रखता है । और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए बाह्य दुनिका को समझने के लिए भी हितकारी है । इस प्रकार की आवाजाही के जरिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने अपने देश के निर्माण और खुद पार्टी निर्माण के बारे में उन विदेशी पार्टियों के अच्छे व हितकारी अनुभव से भी सीख सकती है ।