• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-25 12:25:17    
तिब्बत के लिनची प्रिफैक्चर में विशेषता वाली कृषि का विकास

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित लिनची प्रिफैक्चर एक रहस्यमय स्थल है, और सुन्दर प्राकृतिक जगह भी । यहां लोबा और मनबा आदि अल्प जनसंख्यक जातियां रहती हैं । इधर के वर्षों में लिनची प्रिफैक्चर ने खाद्य पदार्थों की उत्पादन क्षमता को उन्नत करने के साथ-साथ विशेषता वाली कृषि के विकास पर भी जोर दिया है, जिस से वहां रहने वाले किसानों और चरवाहों का जीवन अधिक से अधिक उन्नत होता जा रहा है ।

लिनची प्रिफैक्चर की लिनची कांउटी का बायी कस्बा कांउटी के केंद्र से 20 किलोमीटर दूर स्थित है । यह तीस हज़ार जन संख्या वाला कस्बा हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है । तिब्बती महिला यांगचिन बायी कस्बे के तिंगगा गांव में बहुत मशहूर है । वे सब्ज़ियों को उगाने में माहिर है । यांगचिन की खेती में टमाटर, ककड़ी और एगप्लांट आदि दस से ज्यादा किस्म वाली सब्ज़ियां उगाई जाती हैं । हर वर्ष सब्ज़ी से होने वाली बिक्री से यांगचिन साठ और सत्तर हज़ार य्वान कमा लेती है । सब्ज़ियां उगाने से तिब्बती बंधु यांगचिन को फायदा हुआ है । इस की चर्चा में उन्होंने कहा:

"पहले मैं खाद्य पदार्थ उगाती थी । हमारे यहां खाद्य पदार्थों की कम पैदावार थी और बिक्री भी अच्छी नहीं थी । इस तरह हमारा जीवन बहुत कठिन था । वर्ष 2002 से मैं सब्ज़ियां उगाने लगी । फिर मेरी कमाई एक के बाद एक वर्ष में लगातार बढ़ती गई और हमारा जीवन भी अच्छे से अच्छा हो रहा है ।"

तिब्बती महिला यांगचिन के तिंगगा गांव में कुल पचास परिवार हैं। सारे गांव के पास कुल 49 हैक्टर खेती की जमीन है । गांव की सरकार के अधिकारी श्री निमा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तिंगगा गांव के 48 परिवार विभिन्न प्रकार की विशेष कृषि में लगे हुए हैं । गांव में छोटे बड़े तीस से ज्यादा कृषि वाहन हैं, हर वर्ष गांव वासियों की औसतन आय दस हज़ार य्वान से ज्यादा होती है ।

श्री निमा तिंगगा गांव के वासियों का नेतृत्व कर समृद्ध रास्ते की ओर चल रहे हैं । वे तिंगगा गांव में व्यापार करने वाले प्रथम व्यापारी हैं, और गांव में परिवहन के लिए ट्रक खरीदने वाले भी प्रथम व्यक्ति हैं । उन्होंने अपनी कमाई से नया मकान बनाया है । श्री निमा ने कहा कि आजकल गांव में अधिकांश के पास नए मकान हो गए हैं, गाव वासियों को विशेषता वाली कृषि से भारी लाभ मिला है । इस की चर्चा में श्री निमा ने कहा:

"वर्ष 2000 से हमारे गांव में अधिकांश किसानों ने सब्ज़ियां उगाना शुरू किया । वर्ष 2006 में हमारी औसतन आय हज़ार नौ सौ य्वान थी और हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2010 में हमारी औसतन आय बीस हज़ार य्वान तक पहुंचे । अब हमारे गांव वासियों का रहन-सहन और खान-पान बहुत अच्छा है । "

लिनची प्रिफैक्चर में प्रचुर कृषि संसाधन और पर्यटन संसाधन उपलब्ध हैं । तिंगगा गांव का विकास इसी प्रिफैक्चर में विकास की एक छोटी सी झलक है । इधर के वर्षों में लिनची प्रिफैक्चर ने अपने श्रेष्ठ संसाधनों का प्रयोग कर आर्थिक वनों, जड़ी-बूटियों और सब्जियों समेत विशेषता वाली कृषि के विकास पर जोर दिया है । इस के साथ ही तिब्बती सुअर और तिब्बती मुर्गी आदि विशेषता वाले पालन व्यवसाय का विकास किया है , जिस से किसानों की आय बढ़ी है ।लिनची प्रिफैक्तचर के कृषि व पशुपालन विभाग के प्रधान श्री वांगच्ये ने जानकारी देते हुए कहा:

"हमारे यहां आठ विशेषता वाले व्यवसाय क्षेत्र बंटे हुए हैं, यानी पश्चिम में मुख्य तौर पर तिब्बती सुअर, नीलगाय आदि विशेषता वाले पशुपालन उद्योग का विकास किया जाता है, मध्य क्षेत्र में हरी सब्ज़ियां, जड़ी-बूटियों, और उच्च गुणवत्ता वाले फलों को उगाया जाता है, दक्षिण पूर्वी भाग में मुख्य तौर पर उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ तथो अच्छी नस्ल वाले धान का विकास किया जाता है । इन क्षेत्रों में वर्ष 2006 में हर परिवार ने पहले की तुलना में तीन हज़ार य्वान अधिक की आय प्राप्त की है।"

विशेषता वाली कृषि के विकास के लिए लिनची प्रिफैक्चर में स्थानीय सरकार के नेतृत्व में किसान चरवाहे विशेष आर्थिक संगठनों की स्थापना की गई है। इन में छोगाओ तिब्बती सुअर पालन संगठन, लिनची तिब्बती मुर्गी पालन संगठन, तिंगगा किसान सब्ज़ी उत्पादन संगठन आदि शामिल हैं । इन आर्थिक संगठनों की स्थापना के साथ-साथ स्थानीय सरकार ने विशेषता वाली कृषि के समर्थन के लिए किसानों को विशेष पूंजी दी है जिस से वर्तमान में इसी प्रिफैक्चर में मिलिन फ़ार्म और छा य्वू फार्म समेत दस से ज्यादा कृषि व पशुपालन व्यवसायों की स्थापना की गई है। लिनची प्रिफैक्चर के कृषि व पशु पालन विभाग के प्रधान श्री वांग च्ये ने कहा :

"इधर के वर्षों में विशेषता वाली कृषि के विकास के दौरान हमारे लिनची प्रिफैक्चर ने क्षेत्रीय श्रेष्ठता के आधार पर श्रेष्ठ व्यवसायों का विकास किया, श्रेष्ठ संसाधनों के विकास में पूंजी निवेश को प्राथमिकता दी । हम ने किसानों व चरवाहों की आय को बढ़ाने तथा व्यावसायिक ढांचे के परिवर्तन को प्रधानता दी, जिस से किसानों व चरवाहों की विकास क्षमता लगातार उन्नत हुई है ।"

वर्तमान में लिनची प्रिफैक्चर के किसान और चरवाहे अनेक वैज्ञानिक तकनीकों को तिब्बती सुअर व तिब्बती मुर्गी पालन, तिब्बती औषधि व हरी सब्जियों व फलों के उगाने में प्रयोग करते हैं, जिस से यहां विशेषता वाली कृषि का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है । गत वर्ष सारे प्रिफैक्चर में विशेषता वाली कृषि से 3900 से ज्यादा परिवारों के 22 करोड़ व्यक्तियों को लाभ मिला है। विश्वास है कि विशेषता वाली कृषि के विकास के चलते लिनची प्रिफैक्चर की विभिन्न जातियों के लोगों का जीवन और बेहतर होगा।