|
ललिताः यह एक पत्र है मेरे पास आजाद रेडियो श्रोता संघ मुमताज मुहल्ला, जिला भागलपुर, बिहार से जिसे लिखा और भेजा है इज़राइल कस्तूरी जी ने। ये लिखते हैं कि आप की पसंद कार्यक्रम श्रोताओं को बहुत पसंद आता है और इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता शुरू किए जाने से भी इन्हें और इन के क्लब के सभी साथियों को बहुत खुशी हुई है।
राकेशः इज़राइल कस्तूरी जी पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमारी कोशिश रहेगी कि आप सब की पसंद को ध्यान में रखते हुए हम कार्यक्रम को और बेहतर बना सकें।
ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशल से आप सुन रहे हैं हिंदी गीत संगीत पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यह कार्यक्रम हर शनिवार शाम को पौने सात बजे से सवा सात बजे तक और अगले दिन सुबह रविवार को पौने नौ बजे से सवा नौ बजे तक पुनः प्रसारित किया जाता है। आप को हमारा कार्यक्रम कैसा लगता है इस के बारे में और आप यदि अपनी पसंद का कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो उस के बारे में पत्र लिख कर हमें भेज सकते हैं।
राकेशः इसी संदर्भ में हम अपने श्रोताओं को यह भी बता दें कि पत्र लिखते समय पत्र के बाहर लिफाफे पर आप की पसंद लिखना न भूलें। इस से ढेरों आए हुए पत्रों में से आप के पत्रों को छांटना आसान हो जाएगा और इस तरह हम आप के पत्रों को तुरंत कार्यक्रम में शामिल कर पाएंगे। अगला गीत पेश है फिल्म "अभिमान" से लता और रफी की आवाज़ में और इस गीत को पसंद किया है मुहम्मद अली, जमील अख्तर, मजहर जमील, अशरफ अली अंसारी, इर्शाद अहमद अंसारी, शमा खातून और राशीदा खातून।
|