• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-25 15:03:14    
बहुत-बहुत और अन्य गीत

cri

दोस्तो, लाओ लांग मुख्यभूमि चीन का प्रसिद्ध गायक है। पिछली फरवरी में लाओ लांग ने अपनी तीसरी एल्बम "पेइचिंग की सर्दी"जारी की। इस से पहले के चार सालों में उन की कोई भी एल्बम नहीं आई ।

गीत 1 प्रेमियों के बीच विरह की स्थिति

दोस्तो, अब सुनिए लाओ लांग द्वारा गाया गया अगला गीत जिसका शीर्षक है—प्रेमियों के बीच विरह की स्थिति। वास्तव में यह एक पुराना गीत है। सन 1998 में चीनी गायिका इए फे ने अपनी एल्बम में यह गीत पेश किया था। उस समय गायिका इए फे एक युवा लड़की थी। उसकी आवाज़ में शर्म और लज्जा है। यह गीत उस समय युवा लोगों को बहुत पसंद आया। कुछ साल बाद लाओ लांग ने इस गीत को मध्यम और गहरी आवाज़ में हल्का सा उदासी का पुट मिलाते हुए फिर पेश किया।

गीत के बोल हैं—मुझे याद है कि हमारा प्रेम संबंध टूटने के समय मुझे लगा कि तुम मेरे साथ अन्याय कर रही हो। मैं आज उस वक्त की याद कर रहा हूं। तुम विदा हुईं तब मुझे एहसास हुआ कि इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से बचने का कोई रास्ता नहीं है। वह वक्त बीत गया है, मेरे पास सिर्फ याद बाकी है।

पिछली फरवरी में लाओ लांग ने अपनी तीसरी एल्बम "पेइचिंग की सर्दी"जारी की। इस से पहले के चार सालों में उन की कोई भी एल्बम नहीं आई । लाओ लांग ने चीन के कई प्रसिद्ध संगीतकारों लि एन फे, चुंग ली फंग के साथ मिलकर यह नई एल्बम तैयार की है। इस एल्बम के गीतों का चुनाव, रिकार्डिंग, सम्पादन आदि सभी काम लाओ लांग ने खुद किए हैं।

लाओ लांग का कहना है कि"पेइचिंग की सर्दी"एल्बम के लिए गीतों का चुनाव करना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है—लेकिन बाद में जितने भी गीतों का चुनाव किया गया वे काव्य की दृष्टि से और धुनों की दृष्टि से लाजवाब रहे हैं। लेकिन एक एल्बम में अधिक गीतों को शामिल नहीं किया जा सकता इसलिए बहुत से अच्छे गीतों को छोड़ना पड़ा है। बार-बार विचार-विमर्श करने के बाद बेहतरीन दस गीतों को ही इस एल्बम में शामिल किया गया है।

इस नई एल्बम में लाओ लांग के संगीत की पुरानी विशेषताओं के साथ साथ रॉक एंड रॉल, बोसानोवा और रैगी की धुनों का भी संगम हुआ है। शहनाई और गिटार के साथ और तरह-तरह के संगीत के मेल से इस एल्बम के गीतों की लय और धुनें बहुत कर्णप्रिय और मधुर बन पड़ी हैं।

गीत 2 बहुत-बहुत

दोस्तो, अब सुनिए बोसानोवा शैली में यह गीत, जिसका शीर्षक है—बहुत-बहुत। गीत के बोल हैं—मैं तुम्हें बहुत बहुत प्यार करता हूं, हर बार तुम से मिलने पर मुझे खुशी होती है। हमारा संबंध पहले से तय है, किसी फिल्म की कहानी की तरह। मैं तुम्हारी बहुत कामना करता हूं। जब भी तुम्हारी कोई खबर मुझे मिलती है, मैं तुरंत तुम से मिलने जाता हूं। मैं तुम्हारे साथ रहने की कामना करता हूं।

जीवन में लाओ लांग बहुत सहज और सरल हैं किंतु काम करते समय, संगीत बनाते समय वह बहुत ध्यान और लग्न से काम करते हैं। लाओ लांग की नयी एल्बम बहुत चली और इस की काफी ज्यादा मांग है। इस एल्बम पर लाओ लांग ने बहुत काम किया है। एक-एक गीत से वे तब तक संतुष्ट नहीं हुए जब तक कि वह शब्द, लय, धुन आदि सभी कसौटियों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा और सभी लोगों की उसे सहमति नहीं मिली। इसलिए इस एल्बम को बनने में चार साल का समय लग गया।

गीत 3 गलत स्टेशन

दोस्तो,अब सुनिए लाओ लांग द्वारा गाया गया एक गीत जिसका शीर्षक है—गलत स्टेशन। इस गीत में अकार्डियन और गिटार का प्रयोग हुआ है, जिससे इस की लय बहुत विशेष बन गई है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040