अखिल चीन महिला संघ आदि विभागों के तत्वावधान में ऊर्जा की किफायत व प्रदूषण निकासी में कटौती, स्वस्थ जीवन तथा बच्चों को साथ ले कर ऑलम्पियाड का स्वागत करें नामक गतिविधि 23 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुई।
गतिविधि की रस्म में पेइचिंग शहर के नागरिकों व बच्चों के प्रतिनिधियों ने शहर के व्यापक नागरिकों व बच्चों से हर प्रयत्न करके पर्यावरण का संरक्षण करने, बाहर जाकर प्रकृति के नजदीक जाने और एक साथ अभ्यास करके स्वस्थ शरीर बनाने का आह्वान किया।
अखिल चीन महिला संघ के जिम्मेदार व्यक्ति ने परिचय देते हुए बताया कि इस वर्ष के सितम्बर माह से आयोजित हुई पारिवारिक आचरण शिक्षा के प्रसार महीने की गतिविधि स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण दो मुद्दों पर आधारित होगी , जिस के दौरान व्यापक नागरिकों व बच्चों में स्वास्थ्य पर ध्यान देने की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। हजारों परिवारों को सक्रिय रुप से संसाधनों की किफायत और मैत्रीपूर्ण माहौल वाले परिवार की स्थापना में भाग लेने की प्रेरणा दी जाएगी, ताकि नागरिकों व बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की विचारधारा को मजबूत किया जाए।
|