• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-24 16:55:42    
हान भाषा सीखकर देश भर का दौरा करूंगी

cri
यां-- यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है । सभी श्रोताओं को श्याओयांग की नमस्ते ।

हू--- और सभी दोस्तों को हू मिन का भी प्यार भरा नमस्कार । श्याओयांग जी , आप ने हाल में तिब्बत की बीस दिनों की यात्रा की है , कैसी हैं ?

यां-- जी बिल्कुल । तिब्बत की यात्रा करना, बचपन से ही मेरा स्वप्न रहा है । पिछले माह मुझे एक मीडिया दल के साथ वहां जाने का मौका मिला । बीस दिनों की यात्रा कम है , पर मैं ने प्रथम बार वहां के सुनहरे दृश्य , साफ जलवायु और बहुत से स्नेहपूर्ण व्यक्तियों के साथ संपर्क किया , मेरा मन अभी भी वहीं है ।

हू--- मुझे भी बताया गया है कि तिब्बत में एक साल रहना दूसरी जगह जिंदगी भर रहने के बराबर है । क्योंकि तिब्बत में जीवन अलग है । वहां न केवल अतिविशेष प्राकृतिक दृश्य हैं , वहां के लोग भी यहां से अलग हैं । वे हमेशा दूसरों के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते हैं ।

यां-- जी । मैं ने तिब्बत में अनेक मित्र बनाए हैं । तिब्बती जाति के लोगों के मैत्रीपूर्ण बरताव ने मुझ पर बहुत गहरी छाप छोड़ी है । आज यहां मैं श्रोताओं को एक छोटी लड़की , सीरनलाजडं की कहानी सुनाऊंगी ।

यां-- मेरा नाम है सीरनलाजडं। मैं चिकाज़े शहर के मिडिल स्कूल में पढ़ती हूं । मेरे पिता जी एक कारोबार में काम करते हैं और माता जी एक होटल चलाती हैं । मेरे परिवार में मां-बाप के सिवा दादा दादी भी हैं ।

हू--- हों , जब मैं ने इस लड़की की आवाज़ सुनी , तो मुझे एकदम लगा कि यह एक बहुत प्यारी लड़की है , है न ?

यां-- आप ने ठीक कहा । तिब्बत का सूर्य गर्म और शानदार है , इसलिए वहां रहने वाली लड़कियां खूबसूरत हैं । 拉珍 12 वर्ष की लड़की है , वह बहुत प्यारी है ।

हू--- पर यह लड़की तिब्बती है न ?उस की चीनी हान भाषा कितनी अच्छी है । कहां से सीखी है ?

यां-- हां , मैं ने भी यह सवाल पूछा कि तिब्बत के मीडिल स्कूल में छात्र तिब्बती भाषा या चीनी हान भाषा फू-थूंग-ह्वा से सीखते हैं । तब तो उन्हों ने मुझे यह बताया ,

यां-- मैं ने प्राइमरी स्कूल से ही चीनी हान भाषा सीखना शुरू किया । प्राइमरी स्कूल में प्रथम साल से अंतिम साल तक सब हान भाषा सिखायी जाती है । एक हफ्ते में सात बार हान भाषा का कोर्स है । मुझे हान भाषा पसंद है । क्योंकि हान भाषा सीखने से भविष्य में नौकरी करने के लिए अच्छा मौका है । और हमारे यहां बहुत से हान जातीय लोग आते रहते हैं , मैं उन के साथ बातचीत करूंगी , इसलिए हान भाषा सीखने योग्य है ।

हू--- ओं , इस का यह मतलब है कि तिब्बत में द्विभाषीय अध्ययन सिखाया जा रहा है । स्कूल की कक्षाओं में छात्र हान भाषा भी सीखते हैं , तिब्बती भाषा से भी सीखते हैं । लेकिन ये छात्र घर में क्या-क्या बोलते हैं , और उन्हें हान भाषा सीखना पसंद है कि नहीं ?

यां-- लड़की राजडं ने मुझे यह बताया कि उन्हें सब हान भाषा सीखना पसंद है,पर जब वे घर में रहते हैं , परिवारजनों के बीच में तिब्बती जुबान चलती है ।

यां-- राजडं ने कहा कि वह घर में अपने मां-बाप के साथ तिब्बती भाषा बोलती है । पर ल्हासा के प्राइमरी स्कूल में से ही हान भाषा सीखना शुरू हुआ था ।

हू--- अभी आप ने कहा कि वह चिगाज़े के एक स्कूल में पढ़ती है ?

यां-- जी , राजडं के मां बाप चिगाज़े में काम करते हैं , पर दादा दादी ल्हासा में रहते हैं । इसलिए拉珍 प्राइमरी स्कूल के समय अपने दादा दादी के साथ रहती थी । लेकिन जब वह बड़ी हुई , तब तो माता जी ने उसे अपने पास ले लिया । और अब रोज़ माता जी उसे लेकर स्कूल जाती हैं । अब राजडं मिडिल स्कूल में पढ़ने लगी हैं , उस के कोर्स में भाषाओं के सिवा physics, geography,mathematics और कंप्यूटर सब शामिल हैं ।

हू--- पर अध्ययन करते समय किस भाषा का इस्तेमाल होता है ?हान भाषा या तिब्बती ?

यां-- हां , राजडं से मैं ने यह सवाल भी पूछा , उस का जवाब सुनिये ।

यां-- परीक्षाओं के समय हान भाषा से चलता है । भाषाओं के कोर्स में हान भाषा और तिब्बती भाषा दोनों चलती हैं । मैथ्ज और कम्प्यूटर आदि सब हान भाषा से सिखायी जाती हैं ।

हू--- हां जी । समझ में आ गया । चीन एक बहुजातीय देश है । पर हान जातीय लोगों का अनुपात 90 प्रतिशत से अधिक है । इतिहास के कारण हान जाति की भाषा , यानी चीनी भाषा के फू-थूंग-ह्वा देश भर में संपर्क भाषा बनी है । फू-थूंग-ह्वा का मतलब सामान्य भाषा ही है । पर आप मुझे यह बताइये , विदेशों में किसी का कहना है कि चीन सरकार ने तिब्बत में लोगों को हान भाषा सीखने को बाध्य किया , तिब्बती छात्रों को विवश होकर हान भाषा सीखनी पड़ती है । क्या यह सच है ?

यां-- यह बहुत गलत है । तथ्य यह है कि तिब्बत में अधिकांश स्कूलों में छात्र हान भाषा सीखते हैं , साथ ही वे तिब्बती भाषा भी सीखते हैं , और उन का अंग्रेज़ी कोर्स भी है । भाषा एक ऐसा औज़ार है , जिस के बिना लोग दूसरों के साथ संपर्क नहीं कर सकते । सुनिये इस सवाल पर लड़की राजडं ने क्या बताया ।

यां-- मैं अपनी जाति की परंपरागत संस्कृति के संरक्षण के लिए तिब्बती भाषा सीखती हूं , पर हान भाषा सीखकर मैं अपने देश के अधिक लोगों के साथ आदान-प्रदान करना चाहती हूं । और आज विश्व भर में चीनी भाषा सिखायी जा रही है , हान भाषा हासिल न करने से भविष्य में अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी ।

हू--- ठीक है । चीन एक विशाल देश है । इधर के वर्षों में आर्थिक विकास के साथ-साथ चीनी संस्कृति का भी व्यापक दौर पर प्रसार होता रहा है । चीनी भाषा में बनाये गये कार्टून और फिल्मों आदि का जगह-जगह स्वागत किया जाता है । तिब्बत में बच्चे टीवी पर ये कार्यक्रम देखते हैं ?

यां-- क्यों नहीं । राजडं भी कार्टून देखने की बहुत शौकीन है । सुनिये ।

यां-- मैं अक्सर टीवी कार्यक्रम देखती हूं , हान भाषा का भी है , तिब्बती भाषा भी । दोनों समझ सकती हूं । मैं घर में अक्सर मां बाप के साथ टीवी देखती हूं , वे भी हान भाषा बोल सकते हैं ।

हू--- हों , बहुत प्यारी लड़की है , और बहुत सुन्दर कहानी । कहानी सुनकर लड़की से मिलने के लिए उत्सुक हैं ।

यां-- चिन्ता मत । राजडं अभी मिडिल स्कूल में दाखिल हुई है। उस के मां बाप की उसे पेइचिंग के किसी कालेज में दाखिला करने की योजना है , और यह भी संभव है कि अगले वर्ष के पेइचिंग ओलंपियाड में उन का परिवार साथ-साथ पेइचिंग का दौरा करने आएगा ।

यां-- मेरे माता पिता चाहते हैं कि मैं भीतरी इलाकों के किसी कालेज में दाखिला लूं । पर मुझे पेइचिंग सब से पसंद है । पेइचिंग हमारे देश की राजधानी है और वहां के बहुत सुन्दर दृश्य भी हैं । पेइचिंग में ओलंपियाड का आयोजन भी होगा , मैं पेइचिंग ओलंपियाड देखने जाना चाहती हूं ।

हू--- अरे । प्यारी लड़की का स्वप्न जरूर सच होगा । पर श्याओयांग जी , यह लड़की तिब्बती है न ?मैं उस के मुंह से तिब्बती बोली सुनना चाहता हूं ।

यां-- आप सुनिये ।

यां-- अभी राजडं ने तिब्बती भाषा में कहा कि वह भीतरी इलाकों में जाकर वहां के मित्रों के साथ खेलना चाहती है , वह अधिकाधिक भीतरी इलाकों के मित्रों के साथ पहचान करना चाहती है । और अंत में हम प्यारी लड़की 拉珍 की तिब्बती गीत की आवाज़ में यह कार्यक्रम समाप्त करें ।

यां-- प्रिय श्रोताओ, अभी आप ने तिब्बत के चिगाज़े में रहने वाली लड़की सीरनलाजडंकी कहानी सुनी । आज का कार्यक्रम यहीं तक । नमस्ते ।

हू--- नमस्कार ।