• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-23 19:08:26    
चीन के तिब्बतविदों ने कहा कि तिब्बती संस्कृति के संरक्षण के साथ साथ विकास करने की जरुरत है

cri

फ्रांस की यात्रा कर रहे चीन के प्रसिद्ध तिब्बतविद श्री चुंगबू रेचीदोचे ने 21 सितंबर को पेरिस में कहा कि तिब्बती संस्कृति चीनी राष्ट्र का श्रेष्ठ परंपरागत संसकृति है, जिस का का संरक्षण करने के साथ साथ विकास करने की भी जरुरत है।

श्री चुंगबू रेचीदोचे और चीन के तिब्बतविद जीवित बौद्ध प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों ने फ्रांस के पेरिस पूर्वी भाषा अकादमी के तिब्बती भाषा विभाग के अध्यापकों व छात्रों के साथ ढाई घंटे की बातचीत की। श्री चुंगबू रेचीदोचे ने कहा कि यदि विरासत में लेने का काम नहीं हो , तो तिब्बती संस्कृति विलुप्त हो सकेगी, अगर विकास व नवीनीकरण नहीं हो , तो तिब्बती संस्कृति गतिरोघ की स्थिति में पड़ जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि चीन की केंद्रीय सरकार और तिब्बती स्वायत प्रदेश की सरकार ने तिब्बत में 1700 से ज्यादा मंदिरों का मरम्मत व संरक्षण करने के लिए 70 करोड़ से अधिक य्वान की पूंजी डाली है, और अनेक तिब्बती संस्कृतियों व परंपराओं को विरासत के रूप में संरक्षित भी किया है।

प्रतिनिधि मंडल के अन्य तिब्बतविद श्री ल्यु होंग जी ने कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में हर साल तिब्बती भाषा से 100 से अधिक किस्मों की किताबें प्रकाशित की जाती हैं । केंद्रीय सरकार ने तिब्बत व छिंगहाई प्रांत के उपग्रह टी.वी के विकास के लिए दर्जनों करोड़ य्वान की पूंजी लगायी है । इन टी.वी के सभी कार्यक्रम तिब्बती भाषा में प्रसारित किये जाते हैं।