|
चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो द्वारा 21 तारीख को जारी एक रिपोर्ट से जाहिर है कि वर्ष 2002 और वर्ष 2006 के बीच चीन में बुनियादी व्यवसायों व संस्थापनों के निर्माण में 120 खरब चीनी य्वान की पूजी लगायी गयी है , जिस की औसत वार्षिक वृद्धि 26 प्रतिशत से ज्यादा है।
रिपोर्ट से यह भी जाहिर है कि पिछले चार वर्ष के बड़े पैमाने वाले निर्माण के बाद चीन ने अनेक बुनियादी व्यवसायों व संरचनाओं की क्षमता को बढ़ाया है। ऊर्जा उद्योग की उत्पादन क्षमता में उन्नति हुई है। रेल मार्ग, सड़क, नागरिक विमानन, जहाजरानी आदि से समग्र यातायात नेटवर्क की स्थापना की गई है। शहरी सार्वजनिक यातायात, पानी व गैस की सप्लाई और प्रदूषण पानी का निपटारा आदि संरचनाओं की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। साथ ही चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र का आधार और मजबूत किया गया है।
|