चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने हालिया मध्य पूर्व की परिस्थिति पर ध्यान दिया है।
इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने 19 तारीख को मतदान से यह निर्णय लिया कि वह फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास द्वारा नियंत्रित गाज़ा पट्टी को शत्रुत्रापूर्ण समुदाय मानेगा और गाज़ा पट्टी पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा।
सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन का मानना है कि इजराइल की कार्यवाई गाज़ा पट्टी की तनावपूर्ण परिस्थिति को तीव्र करेगी और संभवतः इस से स्थानीय मानवीय परिस्थिति पर भी असर पड़ेगा। चीन इस के प्रति चिंतित है।
|