• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-20 16:46:29    
चीनी जनता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस पर बड़ी आशा बांधे हुए  है

cri

चीनी सत्तारूद्ध पार्टी यानी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस आगामी महीने में पेइचिंग में आयोजित होगी । यह 17 वीं कांग्रेस चीन के सुधार व विकास के कुंजीभूत काल में होने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मेलन होगा और उस का समूची पार्टी व समचे देश की विभिन्न जातियों को गोलबंद कर चीनी विशेषताओं वाले समाजवादी कार्य की नयी स्थिति के लिये भारी महत्व है । इधर दिनों में हमारे संवाददाताओं ने इंटरव्यू में यह अनुभव किया है कि चीन के विभिन्न जगतों के व्यक्ति इसी 17 वीं कांग्रेस पर बड़ी आशा बांधे हुए हैं और वे चाहते हैं कि इस 17वीं कांग्रेस के आयोजन से आम चीनियों के लिये और अधिक लाभ लाया जा सके । 

सुश्री छन फान एक पेइचिंग वासी है , उन्हों ने इस 17 वीं कांग्रेस के आयोजन की चर्चा में कहा कि हम इस बात की प्रतीक्षा में हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि 17 वीं कांग्रेस के दौरान विश्वविद्यालय स्नातकों के रोजगार , मकानों के दामों और रोगों के इलाज समेत आम नागरिकों के वास्तविक सवालों पर केंद्रित रूप से विचार विमर्श कर देंगे । आम लोग चाहते हैं कि पार्टी की इस कांग्रेस के आयोजन से औऱ ज्यादा लाभ दिलाया जाये ।

जैसा कि सुश्री छन फान ने कहा है कि मकानों के ऊंचे दाम , शिक्षा व चिकित्सा चीनी लोगों के सामने खड़ी तीन कठीन समस्याएं हैं । इधर दिनों में एक चीनी राष्ट्रीय दर्जे वाली पत्रिका चीनी आर्थिक साप्ताहिक द्वारा जारी एक लेख में कहा गया है कि चीनी उच्च स्तरीय नेताओं की गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्टों से पता चला है कि साधारण नागरिकों के लिये बहुत सी दिलचस्प सूचनाएं सुनने को मिल गयी हैं । इन सूचनाओं से स्पष्टतः साबित हो गया है कि मकानों के उंचे दाम , शिक्षा व चिकित्सा समेत सिलसिलेवार चर्चित सवालों का समाधान 17 वीं कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत युग तकाजे व जन अभिलाषा के अनुरूप कार्यवाही कार्यक्रम और आम सिद्धांत तले व्यवस्था के ढांचे पर किया जायेगा ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय स्कूल की प्रोफेसर सुश्री छन श्वे वी का विचार है कि व्यापक जन समुदाय के लिये 17 वीं कांग्रेस आर्थिक विकास में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों का समान उपभाग करने और सर्वांगीर्ण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने की अनेक खुशखबरें ला देगी । यह कांग्रेस सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नया ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु ही नहीं , एक अरब तीस करोड़ चीनी जनता की नयी अभिलाषा भी है ।

उन का कहना है कि इस का यह मतलब है कि इस कांग्रेस में हमारे प्रतिनिधि भावी आठ सालों , यहां तक कि भावी 13 सालों में चीन के विकास पर केद्रित रूप से विचार विमर्श करेंगे । जैसे नये ग्रामीणों के विकास व आर्थिक विकास के फारमूलों में सुधार पर बल किया जाना और अतीत के ऊंची रफ्तार , कम लाभ व ऊंची खपत वाले घटिया आर्थिक विकास फारमूले को मूर्त रूप से बदला जाना जरूरी है , ताकि मानव जाति व प्रकृति , समाज व अर्थतंत्र , शहरों व ग्रामीणों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित किया जा सके । प्रोफेसर सुश्री छिन श्वे वी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव व राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने हाल ही में स्पष्टतः यह पेश किया है कि चीनी विकास के नये तकाजे व जनसमुदाय की नयी अभिलाषा को पूर्ण रूप से ध्यान में रखकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य के शासन में प्राप्त व्यवहारिक अनुभवों का सारांश निकाला जायेगा , युग के तकाजे व जन समुदाय की अभिलाषा के अनुरूप कार्यवाही कार्यक्रम व आम सिद्धांत वैज्ञानिक ढ़ंग से निर्धारित किया जायेगा और नये ऐतिहिसिक बिंदु से प्रस्थान कर सर्वांगीर्ण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण जारी रखने तथा समाजवादी आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिये जन समुदाय का नेतृत्व किया जायेगा । प्रोफेसर सुश्री छन ने कहा कि यह आयोजित होने वाली 17 वीं कांग्रेस द्वारा आइंदे में चीनी समाज को समान उपभाग वाले विकास व क्रमशः सामाजिक समानता की प्राप्त के लिये किये जाने वाला व्यवस्थित बंदोबस्त ही है ।

चीनी प्रसिद्ध अर्थ शास्त्री श्री ई श्येन रूंग का कहना है कि ऐसा कहा जा सकता है कि पार्टी की 16वीं कांग्रेस के बाद के इधर सालों में जमीन व मकान जायदाद बाजार व शेयर बाजार के दाम हद से अधिक बढ़ गये हैं । यदि 17 वीं कांग्रेस इस के आधार पर काफी अच्छे ढंग से सुव्यवस्थित करेगी , तो चीनी अर्थतंत्र का अनवरत व स्थिर विकास किया जा सकेगा ।