![]( /mmsource/images/2007/09/20/1-1.jpg)
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में मंगोल , हान , ह्वी और मंचूरिया समेत कुल 49 जातियां रहती हैं , जिन में मंगोल जाति की जनसंख्या कोई 40 लाख से अधिक है , इसलिये यह स्वायत्त प्रदेश एक मंगोल जाति बहुलक्षेत्र जाना जाता है । यदि पर्यटक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में मंगोल जातीय रीति रिवाजों का अनुभव करना चाहते हैं , तो उन्हें विशाल हरे भरे घास मैदान जाना जरूरी है । इस प्रदेश के शिलिनकोल , हुलुंबेर और कोल्सिन जैसे विशाल घास मैदान बहुत विख्यात हैं । पेइचिंग से यहां आये पर्यटक वांग ई ने मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के दौरे के अपने अनुभव की चर्चा करते हुए कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के घास मैदानों का दौरा करने में बड़ा मजा आता है , वहां की बढ़िया पारिस्थितिकी , चरवाहे और खानाबदोश जीवन ने मुझ पर बहुत गहरी छाप छोड़ी है ।
प्रिय दोस्तो , शायद आप ने उत्तरी चीन के सीमांत क्षेत्र में स्थित भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का नाम सुना होगा । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को इसी भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का दौरा करने ले चलते हैं । मुझे विश्वास है कि इस दौरे में आप को मंगोल जाति के विशेष रीति रिवाजों का नया अनुभव होगा । तो आइये , अब हम भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की यात्रा करें ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में मंगोल , हान , ह्वी और मंचूरिया समेत कुल 49 जातियां रहती हैं , जिन में मंगोल जाति की जनसंख्या कोई 40 लाख से अधिक है , इसलिये यह स्वायत्त प्रदेश एक मंगोल जाति बहुलक्षेत्र जाना जाता है । यदि पर्यटक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में मंगोल जातीय रीति रिवाजों का अनुभव करना चाहते हैं , तो उन्हें विशाल हरे भरे घास मैदान जाना जरूरी है । इस प्रदेश के शिलिनकोल , हुलुंबेर और कोल्सिन जैसे विशाल घास मैदान बहुत विख्यात हैं । पेइचिंग से यहां आये पर्यटक वांग ई ने मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के दौरे के अपने अनुभव की चर्चा करते हुए कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के घास मैदानों का दौरा करने में बड़ा मजा आता है , वहां की बढ़िया पारिस्थितिकी , चरवाहे और खानाबदोश जीवन ने मुझ पर बहुत गहरी छाप छोड़ी है ।
श्री वांग ई ने कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विशाल हरे भरे घास मैदानों का सौंदर्य और मंगोल जाति की मेहमान नवाजी ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है । अपार हरे भरे घास मैदानों में रहने वाले चरवाहे मेहमानों का उत्साह से सत्कार करते हैं । किसी भी चरवाहे के घर में आप प्रवेश करें , उस घर की मालकिन तुरंत ही मेहमान के सम्मान में मंगोल जाति के परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार दूध से बनी चाय और पका हुआ मटन परोसती है । भोजन करते समय मालिक अवश्य ही सफेद शराब से भरा चांदी का कटोरा मेहमान को पेश करता है ।
भेड़ बकरियों के सफेद झुंड , गायों के पीले झुंड और ऊंटों के सुनहरे झुंड विशाल हरे-भरे घास मैदानों के बीच चलते-फिरते दिखाई देते हैं । उन के बीच सफेद मंगोल तंबू तने हुए हैं । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के घास मैदानों का यह अनोखा दृश्य पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है । शहरवासियों के लिये भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का दौरा करना और मंगोल जाति के परम्परागत रीति रिवाजों को महसूस करने का मौका मिलना एक अद्भुत सुखद अनुभव है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान युन ता फिंग ने इस तरह परिचय देते हुए कहा कि विमान द्वारा पेइचिंग से भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहोथ शहर पहुंचने में केवल 45 मिनट लगते हैं ,सुपर हाइवे से साढ़े चार घंटे लगते हैं , जबकि रेल से 11 घंटे लग जाते हैं । इस राजधानी से हमारे प्रदेश के हरेक घास मैदान में जाने में कोई दिक्कत नहीं है । समूचे स्वायत्त प्रदेश में राजमार्गों का जाल सा बिछा हुआ है , यातायात अत्यंत सुविधाजनक है ।
राजधानी पेइचिंग से भीतरी मंगोलिया के शिलिनकोल जिले के कुंगपोलाग घास मैदान पहुंचने में सिर्फ तीन घंटे का रास्ता है । यह चीन की राजधानी पेइचिंग से सब से नजदीक प्राकृतिक घास मैदान है । कई सौ साल पहले सुंदर कुंगपोलाग घास मैदान छिंग राजवंश के राजाओं का शाही घोड़ा पालन अड्डा रहा था ।इस अड्डे में विशेष तौर पर शाही परिवारों को घोड़े और गायों, बकरियों का मीट भेंट किया जाता था । इधर के सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में चरवाहा पारिवारिक पर्यटन शुरु हो गया है । पर्यटक अपनी इच्छा से स्थानीय चरवाहों के घर में रह सकते हैं ।
|