|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-09-27 09:55:44
|
चीन छोटे व मझौले आकार वाले कारोबारों के नीति संबंधी समर्थन पर जोर देगा
cri
चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग की उप प्रधान सुश्री ओ शिन छ्येन ने 15 सितम्बर को क्वागचओ शहर में जताया कि छोटे व मझौले आकार वाले कारोबार चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र का अहम संगठनात्मक भाग हैं , लेकिन वर्तमान में उन्हें बहुत सी कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , चीन उक्त कारोबारों के तेज व स्वस्थ विकास के लिये नीति संबंधी समर्थन को बढ़ावा देगा ।
|
|
|