वर्ष दो हजार सात का देशव्यापी विज्ञान प्रचार प्रसार शुरू हुआ। इस से पहले चीन के विभिन्न स्थानों में ऊर्जा किफायत के विषय पर तरह तरह की विज्ञान प्रचार प्रसार कार्यवाहियां की गयी हैं । मध्य चीन के हनान प्रांत के विज्ञान तकनीक विभागों ने प्रांत के विभिन्न शहरों , गांवों तथा स्कूलों में जा कर विशेष विषयों पर बैठकें बुलाईं , टीवी कार्यक्रम प्रसारित किए , चित्र प्रदर्शनी लगायी और इनामी ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित कीं , जिस से नागरिकों में ऊर्जा की किफायत और प्रदूषण की निकासी में कटौती की जानकारी मुहैया की गयी है । पूर्वी चीन के चांग सू प्रांत के विभिन्न स्थानों में कुल एक हजार से ज्यादा विशेष विज्ञान प्रचार गतिविधियां की गयी हैं , जिन में ऊर्जा किफायत तथा प्रदूषण की निकासी में कटौती के महत्व की शिक्षा दी गयी । इस के अलावा देश भर में युवा किशोरों में भी स्कूल के बाहर जल किफायत के विषय पर प्रचार प्रसार की गतिविधियां की गयीं । सूत्रों के अनुसार वर्ष दो हजार पांच से चीन हर साल सितम्बर के तीसरे हफ्ते के शनिवार व इतवार को देशव्यापी विज्ञान प्रचार दिवस घोषित किया है , उन दिनों व्यापक तौर पर जन समुदाय में विज्ञान का प्रचार प्रसार किया जाता है ।
|