फिनलैंड के दक्षिण भाग के नौ हाई स्कूलों के करीब सौ अध्यापकों व विद्यार्थियों ने हाल में फिनलैंड स्थित चीनी दूतावास आकर वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड के संबंधित चित्रों को देखा । उन्होंने चीनी दूतावास के कर्मचारियों द्वारा चीन के सुधार व खुलेपन और वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की स्थिति की जानकारी ली । फिनलैंड स्थित चीनी दूतावास के राजनीतिक मामला कांसुलर श्री ली श्याओचिंग ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को चीन में सुधार व खुलापन तथा 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड शीर्षक रिपोर्ट दी। उन्होंने मुख्य तौर पर वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का तैयारी कार्य और व्यायामशालाओं के निर्माण की स्थिति से अवगत कराया और अध्यापकों व विद्यार्थियों को सवालों का जवाब दिया।
इस गतिविधि के जरिए फिनलैंड के अध्यापकों व विद्यार्थियों की चीन के बारे में समझ बढ़ी है । उन्होंने कहा कि भविष्य में वे चीन फिनलैंड संबंध तथा दोनों देशों की जनता के बीच आवाजाही व सहयोग को मज़बूत करने की कोशिश करेंगे ।
|