चीनी राष्ट्रीय तिब्बती भाषी मीडिया संस्था सहयोग का दसवां सम्मेलन 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ ।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में तिब्बत दैनिक, छिंगहाई दैनिक, कानज़ी दैनिक, शिकाज़े दैनिक तथा तिब्बत सूचना केंद्र आदि देश के तीस से ज्यादा तिब्बती भाषी समाचार-पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं और वैबसाइटों के अधिकारी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं । वे तिब्बती भाषी समाचार-पत्रों तथा वैबसाइटों का विकास, तिब्बती भाषा की पत्रिकाओं की नियमितता और सूचनाकरण की मज़बूती पर विचार-विमर्श करेंगे, ताकि चीन में तिब्बती क्षेत्रों के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास और सामाजिक स्थिरता को आगे बढ़ाया जा सके ।
चीनी केंद्रीय एकता मोर्चा विभाग के उप स्थाई मंत्री श्री चू वेइछुन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान में तिब्बती भाषी समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं के सामने सब से महत्वपूर्ण मिशन चीनी विशेषता वाले समाजवाद के नए युग के निर्माण में अच्छी तरह प्रचार प्रसार की भूमिका निभाना है । उन्होंने आशा जतायी कि तिब्बती भाषी मीडिया संस्थाएं नए ऐतिहासिक काल में तिब्बती बहुल क्षेत्र के सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण को आगे बढ़ाएंगी, सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेंगी और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में अपने विकास को मज़बूत करेंगी ।
चीनी राष्ट्रीय तिब्बती भाषी मीडिया संस्था सहयोग सम्मेलन वर्ष 1996 में तिब्बत दैनिक और छिंगहाई दैनिक आदि संस्थाओं के आह्वान पर स्थापित हुआ था। जिस का मकसद तिब्बती बहुल क्षेत्रों के विभिन्न समाचारों व पत्र-पत्रिकाओं के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को मज़बूत करना और तिब्बती भाषा में उत्पन्न हो रहे नए शब्दों को सुनिश्चित करना है , ताकि विभिन्न क्षेत्रों में भाषा के फर्क को कम किया जा सके और समाचारों व पत्रिकाओं के प्रसारण को मज़बूत किया जा सके और तिब्बती बहुल क्षेत्रों की स्थिरता व विकास में सेवा प्रदान की जा सके । सम्मेलन का आयोजन तिब्बती बहुल क्षेत्रों की तिब्बती भाषी संस्थाएं करती हैं। यह सम्मेलन अब तक कुल नौ बार आयोजित किया गया है ।
|