चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने 18 तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले चरण में जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता में संपन्न समझौते के अनुसार, चीन द्वारा जनवादी कोरिया को दिये गये 50 हजार टन भारी तेल की सहायता अब कार्यान्वित की जा रही है। प्रथम खेप का भारी तेल 16 तारीख को जनवादी कोरिया पहुंच गया है।
संवाददाता सम्मेलन में सुश्री चांग य्वू ने यह भी कहा कि चीन का मानना है कि उचित समय पर छह पक्षीय वार्ता के अगले चरण के सम्मेलन का आयोजन करना आवश्यक है। हाल में चीनी पक्ष अगले चरण के सम्मेलन की समय तिथि पर विभिन्न पक्षों के साथ सलाह-मश्विरा कर रहा है।
इस वर्ष 13 जनवरी को पांचवीं छह पक्षीय वार्ता के तीसरे चरण के सम्मेलन में पारित समान वक्तव्य की प्रारंभिक कार्यवाई के कार्यान्वयन संबंधी दस्तावेज के अनुसार, जनवादी कोरिया नींग प्येन नाभिकीय संरचना को बंद करेगा। विभिन्न पक्षों ने जनवादी कोरिया को 10 लाख टन भारी तेल की ऊर्जा व मानवतावादी सहायता देना मंजूर किया है।
|