• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-18 19:30:45    
चीनी राजनयिक न्यूयॉर्क में दारफूर समस्या के वरिष्ठ सलाह मश्विरा में भाग लेंगे

cri
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी सहायक विदेश मंत्री श्री च्येई च्वन प्रतिनिधि मंडल के साथ इस महीने की 21 तारीख को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली दारफूर समस्या के दूसरे वरिष्ठ सलाह मश्विरा में भाग लेंगे।

सुश्री चांग य्वू ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में यह जानकारी दी कि वर्तमान सम्मेलन में दारफूर की राजनीतिक प्रक्रिया, शांति कार्यवाई, सुरक्षा परिस्थिति, मानवतावादी स्थिति तथा विकास व पुनः निर्माण आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष हमेशा से यह पक्ष लेता आया है कि सूडान की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक भूमि की अखंडता का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए, समानता व सलाह मश्विरा के जरिये वार्तालाप करके, दारफूर समस्या का शांतिपूर्ण समाधान किया जाना चाहिए। अफ्रीकी संघ, संयुक्त राष्ट्र संघ तथा सूडान सरकार तीनों पक्षों की संयुक्त प्रमुख भूमिका का प्रसार-प्रचार करके संतुलित रुप से शांति कार्यवाई व राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि सूडान को दारफूर की मानवीय व सुरक्षा की परिस्थिति का सुधार करने में मदद मिल सके, शांतिपू्र्ण विकास के पुनः निर्माण की बहाली की जाए और दारफूर में चिरस्थायी शांति व स्थिरता को साकार किया जाए।