चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 18 तारीख को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और भारत की सीमा समस्या के विशेष प्रतिनिधि इस महीने की 24 से 26 तारीख तक पेइचिंग में 11वीं वार्ता करेंगे।
सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन भारत के साथ कोशिश करने, दोनों देशों के राजनीतिक सिद्धांतों के अनुसार मैत्रीपूर्ण विचार-विमर्श कर न्यायपूर्ण व दोनों पक्षों को स्वीकार्य उपाय बनाने की दिशा में कार्य करने को तैयार है।
सुश्री जांग यू ने हाल में भारत के विदेशमंत्री श्री मुखर्जी द्वारा हाल ही में चीन और भारत के संबंध में दिए गए भाषण का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने यह भी कहा कि चीन भारत के साथ रणनीतिक साझेदार संबंध मजबूत करने के लिए एक साथ कोशिश करने को तैयार है।
|