चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 17 सितम्बर को पेइचिंग में आयोजित सम्मेलन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16 वीं केंद्रीय कमेटी के सातवें पूर्णाधिवेशन में विचारार्थ दो दस्तावेज पेश करने पर विचार किया ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो का मानना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं कांग्रेस चीन के सुधार व विकास के कुंजीभूत दौर में होने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मेलन होगी । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने यह मांग पेश की है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी संजीदगी के साथ राज्य का शासन करने के व्यवहारिक अनुभवों का निचोड़ निकाले , वैज्ञानिक ढंग से युग व जनता की अभिलाषा के अनुरूप कार्यवाही कार्यक्रम और नीति निर्धारित करे और जन समुदाय के दिलचस्प , प्रत्यक्ष और वास्तविक हितों के मद्देनजर पूर्णयोजना बनाय़े । इस के अलावा यह कांग्रेस परिस्थिति व कार्यों के विकास व परिवर्तन के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर में समुचित संशोधन किया जायेगा , ताकि मार्कसवाद के चीनीकरण के नवींतम परिणामों की पूर्ण रूप अभिव्यक्ति की जा सके ।
|