आप ने पश्चिम चीन के लोक गीत बादशाह से मशहूर स्वर्गीय वांग लो पीन के असाधारण जीवन का प्रचार प्रसार करने वाले श्री ल्यू सु ह्वान की कहानी सुनी होगी । आज के चीनी अल्प संख्यक जाति कार्यक्रम के अन्तर्गत सिन्चांग का दौरा में हम आप को वांग लो पीन के सांस्कृतिक योगदान का प्रचार प्रसार करने वाले कुछ लोगों के प्रयासों के बारे में बताएंगे
वर्ष 1994 में पश्चिम चीन के लोक गीत बादशाह के नाम से मशहूर वांग लो पीन ने अपने जीवन काल में अमरीका की यात्रा की थी , वहां उन के लोक गीतों की प्रस्तुति का खूब स्वागत किया गया । वर्ष 2007 में स्वर्गीय वांग लो पीन की अमरीका यात्रा की 13 वीं वर्षगांठ पर शाश्वत वांग लो पीन शीषर्क कला उत्सव अमरीका में आयोजित हुआ , जिस से पश्चिम चीन के लोक गीत बादशाह का नाम फिर अमरीका में धूम मचा। कला उत्सव में भाग लेने वाले कुछ कलाकारों ने वांग लो पीन की संगीत संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में बहुत काम किए है।
स्वर्गीय वांग लो पीन द्वारा रचित ताबानछङ की लड़की नामक गीत ने सिन्चांग के ताबानछङ शहर को विश्वविख्यात बनाया है और इस गीत के कारण सिन्चांग भी विश्व में नामी हो गया । शाश्वत वांग लो पीन शीर्षक कला उत्सव में सिन्चांग के कलाकारों ने अनेक रूपों से स्वर्गीय संगीतकार वांग लो पीन का प्रचार प्रसार किया है ।
मार्च 2007 में अमरीका के वर्ल्ड डेली , अमरीकी अन्तरराष्ट्रीय संस्कृति व कला केन्द्र तथा चीन की सिन्चांग संस्कृति व कला अनुसंधान सोसाइटी के संयुक्त आयोजन से शाश्वत वांग लो पीन कला उत्सव अमरीका के न्यूयार्क में धूमधाम के साथ हुआ। करीब तीन महीनों तक चले उत्सव के दौरान अमरीकी मीडिया ने समुद्र के इस पार चीन में रह रहे वांग लो पीन के बारे में अध्ययन करने वाले विशेषज्ञ सुश्री ल्यू सु ह्वान से इंटरव्यू लिया और 6 लम्बे इंटरव्यू और आलेख प्रकाशित किए । अमरीकी वर्ल्ड डेली ने विशेष स्तंभ में लगातार एक महीने तक विज्ञापन छाप कर कला उत्सव का प्रचार प्रसार किया और वर्ल्ड वींक में वांग लो पीन विशेष अंक प्रकाशित किया , जिस से अमरीका में कला उत्सव का जोशीला स्वागत किया गया और वांग लो पीन के नाम को और अधिक रौशन कर दिया गया ।
सिन्चांग के उरूमुची शहर के ताबानछङ डिस्ट्रिक्ट सूचना विभाग के प्रधान मा ली के नेतृत्व में वांग लो पीन पर अनुसंधान के विशेषज्ञ ल्यू सु ह्वान , सुप्रसिद्ध चित्रकार चाओ वान श्युन तथा प्यानो प्रोफेसर ली या छुन की भागीदारी वाला प्रतिनिधि मंडल विशेष तौर पर शाश्वत वांग लो पीन कला उत्सव में भाग लेने अमरीका पहुंचा । चित्रकार चाओ द्वारा वांग लो पीन के लोक गीतों के आधार पर तैयार किए गए चीनी पम्परागत चित्रों की प्रदर्शनी ने व्यापक लोगों का मन मोह लिया । इस पर श्री चाओ ने कहाः
वांग लो पीन का हर गीत एक कविता के तूल्य है और वह चित्र सरीखा भी होता है । मैं ने अपने चित्रों से वांग लो पीन के गीतों में अभिव्यक्त हुई सुन्दर चीजों को प्रतिबिंबित किया ।
कला उत्सव के दौरान अमरीका के आयोजक पक्ष ने संयुक्त राष्ट्र संघ में सौ से ज्यादा देशों के राजनयिकों के लिए सुनहरा सपना नामक वांग लो पीन का संगीत समारोह आयोजित किया , जिस में अमरीका के छै मशहूर गायकों और गायिकाओं तथा अमरीकी कोरस दल ने अपने प्रोग्राम पेश किए । समारोह में उपस्थित भिन्न भिन्न देशों , रंगों , धर्मों तथा सांस्कृतिक परम्पराओं के राजनयिक अफसरों को प्रस्तुत गीतों ने मनमुग्ध कर दिया । न्यूयार्क में लगी शाश्वत संगीत बादशाह वांग लो पीन की जीवन चित्र प्रदर्शनी ने भी हजारों अमरीकी दर्शकों को अपनी ओर खींचा । वांग लोपीन की कहानी और उन के गीतों ने अमरीका के लोगों को प्रबल आकर्षित किया है ।
वांग लो पीन प्यार की भावना से परिपूर्ण थे और विभिन्न कठिनाइयों से गुजर चुके अद्मय दृढ़ भाव और खुला दिल वाला बुजुर्ग थे । वर्ष 1996 में अपने जीवन की अंतिम घड़ी पर भी उन के पलंग के पास दूर दराज जगह पर लड़की नामक विश्वविख्यात गीत का रिकार्टिंग बज रहा था । जनता के इस महान संगीतकार की याद करते हुए एक चीनी सैनिक अफसर ने आंखों में आंसू बहा कर मौन कसम खाया कि मैं अवश्य ही आप के अधूरे कार्य को पूरा कर के दूंगा और आप के गीतों को आगे पांच सौ सालों तक गूंजते रहने दूंगा । यह सैनिक अफसर वास्तव में शाश्वत वांग लो पीन कला उत्सव में भाग लेने आए श्री ल्यू सु ह्वान है , जो वांग लो पीन के जीवन और योगदान के अनुसंधान से मशहूर हुए विशेषज्ञ हैं. उन्हों ने संगीत क्षेत्र में स्वर्गीय चीनी लोकगीत बादशाह वांग लो पीन के गीत संगीत और योगदान के प्रचार प्रसार के लिए अथक कोशिश की और इस में असाधारण उपलब्धियां हासिल भी की है । अखिरकार श्री ल्यु सु ह्वान ने क्या क्या काम किए और कौन कौन सी उपलब्धियां प्राप्त की है । इस के बारे में आगे वृतांत प्रस्तुत किया जाएगा और आप उसे भी पढ़ेंगे तथा आप को वांग लो पीन के प्रचार प्रसार के लिए ल्यू सु ह्वान के प्रयासों के संदर्भ में और ज्यादा जानकारी मिल जाएगी ।
|