• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-17 15:25:50    
चीन में शहरों और गांवों का साथ-साथ विकास

cri

शहरों और गांवों के बीच संबंध किसी भी देश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस समय चीन में शहरों और गांवों के बीच आर्थिक विकास एवं नागिरक आय तथा उपभोग-स्तर में स्पष्ट अन्तर मौजूद है।इसे दूर करने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने वर्ष 2002 में अपनी राष्ट्रीय कांग्रेस में यह निर्णय लिया कि कदम-ब-कदम मजदूरों व किसानों के बीच,शहरों व गांवों के बीच और क्षेत्रों के बीच अन्तर को कम किया जाएगा।इस निर्णय में शहरों और गावों का साथ-साथ विकास करने पर जोर दिया गया है।

चीनी विशेषज्ञों के विचार में शहरों और गांवों का साथ-साथ विकास करने के लिए यह जरूरी है कि शहरों और गांवों के आर्थिक व सामाजिक विकास को समान महत्व देकर एक एकीकृत विकास-योजना बनाई जाए,शहरों और गांवों में मौजूद समस्याओं तथा उन के बीच संबंधों का चौतरफा अध्ययन कर एकीकृत रूप से हल किया जाए।

शहरों और गांवों का साथ-साथ विकास करना सर्वोत्तोमुखी,समंवयपूर्ण और अनवरत विकास की अनिवार्य मांग है।