चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का केंद्रीय पोलित ब्यूरो पार्टी के केंद्रीय संगठनों और केंद्रीय नेतृत्वकारी संस्थाओं का कुंजीभूत अंग है।सन् 1927 के अप्रैल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी पांचवी राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में अपने केंद्रीय पोलित ब्यूरो की स्थापना की।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का केंद्रीय पोलित ब्यूरो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी द्वारा निर्वाचित किया जाता है।पार्टी की 12वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के बाद लागू संशोधित पार्टी-चार्टर में यह प्रावधान है कि पार्टी की केंद्रीय कमेटी का पूर्णाधिवेशन केंद्रीय पोलित ब्यूरो द्वारा प्रतिवर्ष कम से कम एक बार आयोजित किया जाता है।केंद्रीय पोलित ब्यूरो और उस की स्थाई समिति पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पूर्णाधिवेशन का आयोजन न होने के दौरान केंद्रीय कमेटी के कतव्य निभाती है।केंद्रीय पोलित ब्यूरो नियमित रूप से केंद्रीय कमेटी को कार्य-रिपोर्ट देता है।
केंद्रीय पोलित ब्यूरो सामूहित नेतृत्व के सिद्धांत पर चलता है।उस का कोई भी सम्मेलन पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव द्वारा बुलाया जाता है।केंद्रीय पोलित ब्यूरो को वफादारी से पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा द्वारा तय सभी नीतियों और सिद्धांतों का उमलीकरण करना चाहिए।केद्रीय पोलित ब्यूरो द्वारा केंद्रीय नेतृत्वकारी संस्थाओं के नेताओं के पदोन्नति व तबातले एवं प्रमुख पार्टी-मामलों के बारे में किए जाने वाले फैसलों को पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पूर्णाधिवेशन से अनुमोदन प्राप्त करने की जरूरत है।
|