दोस्तो, लाओ लांग मुख्यभूमि चीन का प्रसिद्ध गायक है। पिछली फरवरी में लाओ लांग ने अपनी तीसरी एल्बम "पेइचिंग की सर्दी"जारी की। इस से पहले के चार सालों में उन की कोई भी एल्बम नहीं आई । लाओ लांग ने चीन के कई प्रसिद्ध संगीतकारों लि एन फे, चुंग ली फंग के साथ मिलकर यह नई एल्बम तैयार की है। इस एल्बम के गीतों का चुनाव, रिकार्डिंग, सम्पादन आदि सभी काम लाओ लांग ने खुद किए हैं।
गीत 1 पेइचिंग की सर्दी
दोस्तो, अब सुनिए इस एल्बम का प्रमुख गीत जिसका शीर्षक है—पेइचिंग की सर्दी।
गीत के बोल हैं—एक बहुत सर्द सुबह, अकेला रास्ता धूप में चमकता हुआ, रास्ते पर तेजी से चलते हुए मैं तुम्हारा चेहरा नहीं देख पाया, हम एक बार फिर मिलेंगे—मैं इस बारे में सोच रहा हूं। इन सर्दियों में बर्फ के फाहे रुई की तरह आकाश में तैरते दिखाई पड़ रहे हैं, मैं उन पुराने दृश्यों को भुला नहीं पाता हूं।
"पेइचिंग की सर्दी"गीत बहुत दुख भरा है, लेकिन लाओ लांग की आवाज़ में बहुत अकेलापन और दुख नहीं है क्योंकि उस की आवाज़ खिली हुई और प्रफुल्ल है। इस गीत की धुन विविधतापू्र्ण है और इस गीत में गिटार और शहनाई की आवाज़ सुनी जा सकती है।
लाओ लांग का कहना है कि"पेइचिंग की सर्दी"एल्बम के लिए गीतों का चुनाव करना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है—लेकिन बाद में जितने भी गीतों का चुनाव किया गया वे काव्य की दृष्टि से और धुनों की दृष्टि से लाजवाब रहे हैं। लेकिन एक एल्बम में अधिक गीतों को शामिल नहीं किया जा सकता इसलिए बहुत से अच्छे गीतों को छोड़ना पड़ा है। बार-बार विचार-विमर्श करने के बाद बेहतरीन दस गीतों को ही इस एल्बम में शामिल किया गया है।
गीत 2 प्रेमियों के बीच विरह की स्थिति
दोस्तो, अब सुनिए लाओ लांग द्वारा गाया गया अगला गीत जिसका शीर्षक है—प्रेमियों के बीच विरह की स्थिति। वास्तव में यह एक पुराना गीत है। सन 1998 में चीनी गायिका इए फे ने अपनी एल्बम में यह गीत पेश किया था। उस समय गायिका इए फे एक युवा लड़की थी। उसकी आवाज़ में शर्म और लज्जा है। यह गीत उस समय युवा लोगों को बहुत पसंद आया। कुछ साल बाद लाओ लांग ने इस गीत को मध्यम और गहरी आवाज़ में हल्का सा उदासी का पुट मिलाते हुए फिर पेश किया।
गीत के बोल हैं—मुझे याद है कि हमारा प्रेम संबंध टूटने के समय मुझे लगा कि तुम मेरे साथ अन्याय कर रही हो। मैं आज उस वक्त की याद कर रहा हूं। तुम विदा हुईं तब मुझे एहसास हुआ कि इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से बचने का कोई रास्ता नहीं है। वह वक्त बीत गया है, मेरे पास सिर्फ याद बाकी है।
इस नई एल्बम में लाओ लांग के संगीत की पुरानी विशेषताओं के साथ साथ रॉक एंड रॉल, बोसानोवा और रैगी की धुनों का भी संगम हुआ है। शहनाई और गिटार के साथ और तरह-तरह के संगीत के मेल से इस एल्बम के गीतों की लय और धुनें बहुत कर्णप्रिय और मधुर बन पड़ी हैं।
गीत 3 बहुत-बहुत
दोस्तो, अब सुनिए बोसानोवा शैली में यह गीत, जिसका शीर्षक है—बहुत-बहुत। गीत के बोल हैं—मैं तुम्हें बहुत बहुत प्यार करता हूं, हर बार तुम से मिलने पर मुझे खुशी होती है। हमारा संबंध पहले से तय है, किसी फिल्म की कहानी की तरह। मैं तुम्हारी बहुत कामना करता हूं। जब भी तुम्हारी कोई खबर मुझे मिलती है, मैं तुरंत तुम से मिलने जाता हूं। मैं तुम्हारे साथ रहने की कामना करता हूं।
|