• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-14 15:22:03    
मिङ राजवंशकाल में सीमावर्ती क्षेत्रों का प्रशासन

cri

मिङ राजवंशकाल में उत्तरपूर्वी चीन के हेइलुङ नदीघाटी और सुङह्वा नदीघाटी के ज्यादातर निवासी न्वीचन जाति के थे, लेकिन हान जाति , मंगोल जाति, कोरियाई जाति और अन्य अल्पसंख्यक जातियों के कुछ लोग भी वहां वसते थे।

1409 में अओदी नदी व बाह्य हिङकान पर्वतशृंखला तक के इलाके का शासन इसी कमान के हाथ में था।

सरकार ने इस विशाल इलाके में बहुत से सैन्यक्षेत्र कायम किए , जो सभी नुरखान गैरिजन कमान के अधीन थे।

चीन के उत्तरपश्चिम के शिनच्याङ इलाके में उइगुर जाति के लोग और कुछ अन्य जातियों के लोग , जिन में हान जाति के लोग भी शामिल थे, रहते थे।

मिङ सरकार ने इस इलाके में आठ सैन्यक्षेत्रों की स्थापना की , जिन का क्षेत्राधिकार पूर्व में कानसू प्रान्त के च्याय्वीक्वान दर्रे तक, पश्चिम में लोग नूर तक, उत्तरपश्चिम में पारखुल पर्वतशृंखला तक और दक्षिणपश्चिम में छाएदाम बेसिन तक था।

मिङ सरकार ने तिब्बत में ,जो उस समय तबुस गत्साङ के नाम से मशहूर था, तबुस गत्साङ गैरिजन कमान की स्थापना की थी, जिस के क्षेत्राधिकार में वहां के सभी सैन्य कार्यालय थे।

मिङ सरकार ने युननान और क्वेइचओ के उन इलाकों में जहां अल्पसंख्यक जातियों के लोग आबाद थे, य्वान काल से चली आई मूल निवासियों के बीच से अफसर नियुक्त करके प्रशासन चलाने की व्यवस्था जारी रखी, जिस के अन्तर्गत वहां की अल्पसंख्यक जातियों के मुखिया या सरदार प्रिफेक्चर , उपप्रिफेक्चर या काउन्टी स्तर के अफसर नियुक्त किये जाते थे।

बाद में इस प्रकार के अफसरों को सीधे केन्द्रीय सरकार द्वारा नियुक्त करके भेजा जाने लगा और केन्द्रीय सरकार अपनी इच्छानुसार उन को पदच्युत या स्थानांतरित भी करने लगी।

इस परिवर्तन से अल्पसंख्यक जातियों के इन क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने और उन का विकास करने में मदद मिली।

मिङ सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार की तरह फङहू में एक निरीक्षक कार्यालय की स्थापना की, जिस के क्षेत्राधिकार में फङहू के साथ साथ थाए वान भी था।