"चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की एक सदस्या के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लेना बहुत गौरव की बात है । मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ है ।"यह है सोंग य्वूश्वी का कहना । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सामाजिक विकास व प्रगति में गर्व और सम्मान महसूस करने देना चाहिए और न्यायपूर्ण रास्ते पर सूर्य की किरण बन कर चलना चाहिए ।
एक न्यायाधीश के रूप में सोंग य्वूश्वी स्पष्टः जानती हैं कि न्याय सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । स्वतंत्र रूप से विभिन्न मामलों को निपटाते हुए पिछले दस सालों से वे कानून और न्याय की रक्षा करने की भरसक कोशिश कर रही हैं । उन के द्वारा निपटाए गए 1500 से ज्यादा मामलों में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है ।
लोग सोंग य्वूश्वी को सूर्य की किरण वाली न्यायाधीश मानते हैं । वे धैर्य के साथ संजीदगी से काम करती हैं । इधर के वर्षों में बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं । सोंग य्वूश्वी और उन के साथियों ने इन मामलों के निपटारे के लिए देश में अनेक प्रथम मिसाल खड़ी कर पेश की हैं।
महिला न्यायाधीश सोंग य्वूश्वी का जन्म शान तुंग प्रातं के फङंलाइ क्षेत्र के एक गांव में हुआ । किसान की बेटी होने के कारण वे हमेशा जनता के बारे में चिंतित रहती हैं और जनता की सेवा में कभी कसूर नहीं होने देती हैं ।
|