चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि अमरीका व्यवहारिक कार्यवाही से थाइवान सवाल पर अपने वायदे का पालन करेगा और चीन के साथ मिलकर थाइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता एवं चीन-अमरीका संबंधों की रक्षा करेगा।
अमरीकी एशियाई प्रशांत मामलों के जिम्मेदार उप विदेश मंत्री ने 12 तारीख को थाइवान सवाल पर भाषण दिया था। उन्होंने एक चीन की नीति का दृढ़ता से पालन करने और चीन व अमरीका के बीच संपन्न तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करने का अमरीका का वचन दोहराया था।
सुश्री जांग यू ने कहा कि विश्व में सिर्फ एक चीन है, थाइवान चीन का एक भाग है।यह सर्वमान्य है।
|