ईरान सरकार के विशेष दूत व गृह मंत्री श्री पोरमोहम्मद ने 13 तारीख को पेइचिंग पहुंचकर चीन की दो दिवसीय यात्रा शुरू की।वे चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चीन-ईरान संबंध और ईरान की नाभिकीय समस्या पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह खबर दी है।
कुछ समय पहले ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के साथ अपनी नाभिकीय समस्या से जुड़े कुछ अनसुलझे सवालों पर कार्य-योजना संपन्न की है। सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन इस का स्वागत करता है औऱ विचार रखता है कि सुरक्षा-परिषद के संबंधित प्रस्तावों का कारगर रूप से पालन किया जाना चाहिए।
|