• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-13 15:03:14    
तिब्बती वैज्ञानिक दोजी का योगदान

cri

चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के प्रथम तिब्बती अकादमिश्नर श्री दोजी वर्षों से छिंगहाई तिब्बत पठार पर कठोर भूतत्व सर्वेक्षण का काम करते हैं , अपने असाधारण योगदान से वे अनेक बार पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं । इस बार वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि चुने गए ।

इस साल , 54 वर्षीय तिब्बती वैज्ञानिक श्री दोजी का जन्म तिब्बत की काछा काऊंटी के लोलिन गांव के एक किसान परिवार में हुआ , बालावस्था में कठिन पर्यावरण में पले बढ़े दोजी में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की इच्छा शक्ति संजोए हुई है ।

वर्ष 1974 में वे गांव से देश के उच्च शिक्षालय –छङतू इंजिनियरिंग विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दाखिल हुए । वर्ष 1978 में स्नातक होने के बाद वे तिब्बती भूताप सर्वेक्षण दल में भूतत्व सर्वेक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान का करियर शुरू किया ।

भूतत्व सर्वेक्षण के क्षेत्र में उन्हों ने अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिल कर तिब्बत के भू ताप क्षेत्र में सेसियम सिल्कन खनिज पर अनुसंधान में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं , जिस से तिब्बत में पहली बार नयी सेसियम सिल्कन खान तथा उच्च तापमान वाले भू ताप द्रव के रसायन विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व स्तर को पार करने के लिए मजबूत आधार डाला गया है ।