• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-13 14:57:12    
पेन पै बु खाड़ी का आर्थिक सहयोग शुरू हुआ

cri

27, जुलाई को दूसरा पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग मंच चीन के क्वानशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग में उद्धाटित हुआ। मंच में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पेन पै बु खाड़ी व चीन-एशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र, पेन पै बु खाड़ी की सहयोग व्यवस्था तथा औद्योगिक विकास व वित्तीय समर्थन आदि विषयों पर विचार विमर्श किया। उन का समान विचार है कि पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग तैयारी के दौर से अमल के दौर में दाखिल हो गया है और भविष्य में विभिन्न सहयोग कदमों को अमली रूप दिया जाना चाहिये।

पै बु खाड़ी चीन व वियतनाम की थल भूमि व चीन के हाईनान द्वीप से घिरी एक खाड़ी है। वर्ष 2002 में पै बु खाड़ी के उत्तरी तट पर स्थित क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश ने क्वानशी, क्वानतुंग और हाईनान तथा वियतनाम के कुछ प्रांतों से गठित पै बु खाड़ी आर्थिक समुदाय की स्थापना की योजना पेश की। वर्ष 2006 में क्वानशी ने पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग की परिकल्पना प्रस्तुत की और सहयोग क्षेत्र विस्तृत हो कर मलैशिया, सिंगापुर, इंडोनिशिया व फिलिपीन्स आदि देशों तक बढ़ाया गया।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जांग जेंग ह्वा ने साक्षात्कार में कहा कि पेन पै बु खाड़ी सहयोग क्षेत्र बढ़ाने की परिकल्पना को चीन व एशियान के नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है और अब इस पर अमल का कूंजीभूत काल शुरू हुआ है। उन्हों ने कहाः

वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनिशिया, फिलिपीन्स आदि देशों के नेताओं ने पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग का समर्थन स्पष्ट रूप से किया हौ और संबंधित क्षेत्रों व ठोस कार्यक्रमों के सहयोग पर सहमति हासिल भी की। जो कुछ सहयोग कार्यक्रम शुरू हुए, वे पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग क्षेत्र पर चीन व एशियान के बीच सहयोग का नया आयाम बन गया है।।

उन्होंने कहा कि चीन सरकार पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग पर बहुत महत्व देती है और उसे चीन की राष्ट्रीय विकास रणनीति में भी शामिल किया है । चीनी नेताओं ने पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग के लिये अहम निर्देशन भी किये हैं ।

श्री जांग जेंग ह्वा का सुझाव है कि पेन पे बु खाड़ी के संबंधित विभिन्न देशों को पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिये बहुदेशीय सलाह मशविरा संगठन की स्थापना करनी चाहिये और पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग के शुरूआत व तौर तरीकों तथा कदमों का अनुसंधान भी करना चाहिये।

क्वानशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के सचिव श्री ल्यू जी बाओ ने श्री जांग जेंग ह्वा का समान विचार रखा है कि पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग का आगामी मुख्य कार्य ठोस रूप से सहयोग व्यवस्था कायम करना है। उन्होंने कहाः

विशेषज्ञ दल की स्थापना की जाएगी और सहयोग के रणनीतिक ढ़ांचे की पुष्टि भी की जाएगी। विशेषज्ञ दल की स्थापना पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग का महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में इंडोनिशिया, फिलिपीन्स, सिंगापुर और वियतनाम आदि देशों व एशियान के सचिव कार्यलय तथा एशियाई बैंक ने इस का समर्थन स्पष्ट प्रकट किया।

पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग के मुख्य क्षेत्रों में यातायात के आधारभूत संस्थापन, बंदरगाह, पर्यटन, सागर संसाधन तथा ऊर्जा शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार क्वानशी ज्यांग स्वायत्त प्रदेश पे बु खाड़ी के समुद्रतटीय क्षेत्रों में कुछ आधुनिक बंदरगाहों की स्थापना कर रहा है और मार्गों व रेल संस्थापनों को चौतरफा रूप से सुधार रहा है। इस के साथ कई बड़े पैमाने वाले औद्योगिक कार्यक्रम भी शुरू हुए है।

मंच में भाग लेने वाले चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक के प्रधान श्री चेन य्वान ने कहा कि धनराशि क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को सुनिश्चित करने वाली अहम शर्त है। पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग के महत्वपूर्ण आधारभूत संस्थापनों के निर्माण बढ़ाने के लिये भविष्य में पेन पै बु खाड़ी क्षेत्र के पूंजीनिवेश मंच की स्थापना की जानी चाहिये।

चीन सरकार की वित्तीय संस्था के रूप में चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक पेन पै बु खाड़ी के विकास के लिये समर्थन करता रहता है। इस साल की जून तक राष्ट्रीय विकास बैंक ने पेन पै बु खाड़ी आर्थिक सहयोग के अहम क्षेत्र यानी क्यानशी के पै बु खाड़ी आर्थिक विकास क्षेत्र को 24 अरब 80 करोड़ य्वान का कर्ज देने का वायदा किया। इस के अलावा चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक ने पेन पे बु खाड़ी आर्थिक सहयोग बढ़ाने व विभिन्न देशों के कारोबारों के विकास करने के लिये एशियान के विभिन्न देशों को कार्य दल भेजा।

वियतनाम विकास बैंक के उप प्रधान श्री डाओ वान चिएन श्री जेन के विचार पर सहमत हुए। उन्होंने कहा कि वियतनाम को पेन पे बु खाड़ी आर्थिक सहयोग पर बड़ी रूचि है, विशेष कर चीन-वियतनाम सीमांत आर्थिक सहयोग क्षेत्र के निर्माण में वे चीनी वित्तीय संस्थाओं के साथ सहयोग करना चाहता है। उन का कहना हैः

हमारी आशा है कि हम चीन के विभिन्न कारोबारों के साथ सहयोग करेंगे, विशेषकर आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में सहयोग । हम वियतनाम के गरीब क्षेत्रों के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण या वियतनाम के निर्यात कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक के साथ सहयोग की आशा करते हैं।

एशियाई विकास बैंक के उप प्रधान श्री ग्रिनवूद ने कहा कि आगामी दो सालों में एशियाई विकास बैंक पेन पे बु खाड़ी सहयोग के विकास को बढ़ाने के लिये क्वानशी को 40 करोड़ अमरीकी डालर कर्ज प्रदान करेगा और क्वानशी के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा अब हम ने नाननिंग से खुनमिंग तक रेलवे के निर्माण का धनराशि कोष व नाननिंग से चीन-वियतनाम सीमा तक हाईवे रास्ते के निर्माण में कर्ज प्रदान किया है।

मंच में चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री शाओ जी वेइ ने कहा कि राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो विशेष व आकर्षक पर्यटन लाइन प्रस्तुत करेगा और पेन पे बु खाड़ी के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के पर्यटन संस्थाओं, पर्यटन शहरों व कारोबारों के बीच व्यवहारिक सहयोग बढ़ाएगा, ताकि इस क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन बाजार एक दूसरे के लिए खुले और यात्रियों को पारगमन की सुविधा मिले ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040