चीनी नगर मंच का 2007 पेइचिंग शिखर सम्मेलन 11 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । मंच में पहली बार घोषित किए गए 29 विश्वविख्यात चीनी नगरों ने उसी दिन संयुक्त रूप से ओलिंपिक घोषणा पत्र जारी किया ।
उसी दिन रात को आयोजित पुरस्कार समारोह में विश्व को प्रभावित करने वाले शहर नामक पुरस्कार प्राप्त पेइचिंग , शांगहाई , थ्येनचिन और छिंगथाई आदि 29 चीनी शहरों ने संयुक्त रूप से ओलिंपिक घोषणा पत्र जारी किया । घोषणा पत्र में वे शहर 2008 पेइचिंग ओलिंपिक और सारे विश्व को संजिदा वायदा देते हैं कि वे अपने नागरिकों की श्रेष्ठ गुणवत्ता , उच्च सेवा भावना , व्यापक भागीदारी तथा सभ्य व स्वस्थ जीवन तौर तरीके के साथ मानसिक और सांस्कृतिक तौर पर ओलिंपिक को बढ़ावा देगें और अपनी बुद्धिमत्ता , जोश उत्साह , योगदान और दोस्ती का परिचय कर विश्व को प्रभावित करेंगे ।
चीनी नगर मंच का 2007 पेइचिंग शिखर सम्मेलन चीन में शहरी निर्माण व विकास पर अध्ययन के लिए आयोजित सरकारी अधिकारियों , प्रसिद्ध विद्वानों व विशेषज्ञों और उद्यमियों की एक उच्च स्तरीय सभा है।
|