चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 11 तारीक को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार हमेशा हैक समेत इंटरनेट अपराधों का विरोध करता है । चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग कर इन अपराधों की रोकथाम करेगा ।
उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में किसी संवाददाता ने पूछा कि चीन सरकार की वैब साइट को किसी विदेशी हैकर ने उड़ाया है या नहीं । इस का उत्तर देते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि नेट पर हैकर का हमला विश्वव्यापी समस्या है । चीन सरकार की वैब साइट को भी कभी-कभी विदेशी हैकर के हमले का सामना करना पड़ता है ।
इधर के दिनों में जर्मनी और फ्रांस ने कहा है कि उन की सरकारी वैब साइट पर चीनी हैकर ने हमला किया है । इस की चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेट अपराध के खिलाफ चीन और दूसरे देशों के बीच प्रशासन सहयोग का मार्ग उपलब्ध है । लेकिन अभी तक चीन सरकार के मामलात विभागों को संबंधित देशों से मदद मांगने की सूचना नहीं मिली है ।
|