• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-11 17:09:48    
पोताला महल के भित्ति चित्रों के जीर्णोद्धार का काम पूरा हुआ

cri

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पोताला महल प्रबंध विभाग से मिली खबर के अनुसार पोताला महल में भित्ति चित्रों के जीर्णोद्धार के तमाम कार्य अब पूरा हो गया है , इस काम में कुल 2000 वर्ग मीटर के क्षतिग्रस्त भित्ति चित्रों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है ।

पोताला महल तिब्बती बौद्ध धर्म का असाधारण श्रेष्ठ वास्तु निर्माण है , जिस के विभिन्न भवनों , गलियारियों और दरवाजों पर चित्रित भित्ति चित्रों की श्रेष्ठ ऐतिहासिक विशेषता झलकती है । भित्ति चित्रों का कुल क्षेत्रफल 2500 वर्ग मीटर ज्यादा है । भित्ति चित्रों में विभिन्न ऐतिहासिक कालों में तिब्बत की चित्र कला विशेषता प्रकट होती है और तिब्बत की चित्र कला की रंगबिरंगी शैलियां दिखती हैं , जो उच्च ऐतिहासिक , वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक मूल्य रखते हैं । लम्बा इतिहास और खराब प्राकृतिक पर्यावरण होने के कारण भित्ति चित्रों को काफी क्षति पहुंची थी , इन मूल्यवान भित्ति चित्रों के संरक्षण के लिए चीन ने 2002 से पोताला महल के भित्ति चित्रों के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया , जिस में कुल 57 लाख य्वान की राशि लगायी गयी है ।