• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-11 15:24:42    
छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के निर्माण-स्तर और प्रबंधन-स्तऱ काफी उन्नत

cri

चीनी रेल मंत्री श्री ल्यू ची-चुन ने 9 तारीख को पेइचिंग में आयोजित चीनी रेल विज्ञान-तकनीकी सभा में कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के निर्माण का स्तर और संचालन व प्रबंधन का स्तर प्रगतिशील वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है।

गत जुलाई में कोई एक साल के संचालन के बाद छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के कोरमू से ल्हासा तक का भाग राजकीय जांच की कसौटी पर खरा उतरा।इस तरह यह रेलमार्ग संचालन और प्रबंधन के नए दौरमें दाखिल हुआ है।इस रेलमार्ग को विश्व में उत्कृष्ट ऊंचे पठारीय रेलमार्ग के रूप में बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यापक वैज्ञानिक शोधकर्ताओं और निर्माणकर्मियों ने संयुक्त रूप से अभियंतत्रण संबंधी तरह तरह की कठिनाइयों को दूर किया।इस तरह छिंगहाई-तिब्बत रेलवे निर्माण-तकनीक की दृष्टि से विश्व में अव्वल दर्जा का हो गया है।

श्री ल्यू ची-चुन ने कहा कि पिछले कोई एक साल में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे पर लगे सभी साजोसामनों,उस पर तैनात कर्मचारियों और प्रबंधन-कार्य को मौसम-परिवर्तन से पैदा हुई दिक्कतों का सामना करना पड़ा,पर वे अपनी दक्षता से रेल-यातायात व परिवहन को सुचारू बनाया है।