|
ललिताः यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। हिंदी फिल्मों के गीत संगीत पर आधारित आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।
ललिताः श्रोताओ आप को इंतज़ार होगा यह जानने का कि पिछली बार की पहेली में पूछे गए प्रश्न का सही जवाब क्या है? और आप में से किस किस ने सही जवाब भेजा है। हम ने आप से पूछा था इस गीत में मोहम्मद रफी के साथ किस गायिका की आवाज़ है?
राकेशः हमें बहुत से पत्र मिले है, लेकिन काफी सारे पत्र पहली पहेली में पूछे गए प्रश्न से संबंधित हैं। हमें अफसोस है कि ये पत्र हमें समय पर नहीं मिले, वरना इन्हें भी पुरस्कार के लिए शामिल किया जाता। इसलिए सभी श्रोताओं से निवेदन है कि प्रतियोगिता में भाग लेते समय पत्र समय पर अवश्य भेजें, ताकि उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जा सके।
ललिताः इस बार की प्रतियोगिता में जिन श्रोताओं ने हमें सही जवाब लिख कर भेजें हैं, इंतज़ार करें उन के नाम सुनने का। और कार्यक्रम के अंत में सही जवाब भेजने वाले श्रोताओं में से एक भाग्यवान श्रोता का चुनाव किया जाएगा, जिसे सी. आर. आई. की ओर से एक पुरस्कार भेजा जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं इस फरमाइशी गीत से, जिसे सुनना चाहा है रॉयल रेडियो लिस्नर्स क्लब, पूरा भरहु, मऊनाथ भंजन यू. पी. से श्री अली जफर, इरशाद अहमद अंसारी, शमशाद अहमद, जमीला आरिफ, मुसर्त आरिफ और शकील अनवर ने, और मऊनाथ भंजन यू. पी. से फैज अहमद फैज, जीशान अहमद फैज, सलमान अहमद फैज, इमरान अहमद फैज, मु. शाहीद अंसारी, नूरुल हसन अंसारी, रसा तसलीम, सूफिया तसलीम तथा बेबी फरअत ने।
ललिताः यह गीत था लता, ऊषा और मीना मंगेशकर की आवाज़ में फिल्म "मदर इंडिया" से।
|