• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-11 15:38:54    
दिल की कहानी रंग लाई है

cri

ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं आप की पसंद कार्यक्रम। यह कार्यक्रम हर शनिवार भारतीय समयानुसार शाम को पौने सात बजे से सवा सात बजे तक और हर रविवार सुबह पौने नौ बजे से सवा नौ बजे तक पुनः प्रसारित होता है। जो श्रोता अपनी पसंद के गीत सुनना चाहते हैं वे हमें इन पतों पर पत्र भेज सकते हैं, पी. ओ. बॉक्स. न0 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040।

राकेशः आप नई दिल्ली के पते पर भी हमें पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं। पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057। और दूसरा पता है, चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

ललिताः एक और पत्र है मेरे पास जिसे भेजा है हमें विशाल रेडियो श्रोता संघ के श्री एस के जिंदादिल जी ने। ये लिखते हैं कि इन्हें आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है। इन्होंने जानना चाहा है कि आप भारत में कहां से हैं? और इन्होंने अपनी पसंद के गीत सुनने के लिए इच्छा जाहिर की है।

राकेशः एस के जिंदादिल जी, आप हमारे पुराने श्रोता हैं। आप के पत्र हमें अक्सर मिलते रहते हैं और आप की फरमाइश भी हम पूरी करते रहते हैं। आप जानना चाहते हैं कि मैं भारत में कहां से हूं, तो भारत में मैं हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूं और दिल्ली में इगनो से संबंधित हूं। तो लीजिए सुनिए अपनी और अपने इन साथी धनंवतरी देवी, अंजली कुमारी और सुनील केशरी की पसंद का यह गीत।

ललिताः आशा की आवाज में फिल्म "चौदहवीं का चांद" के इस गीत को संगीत से संवारा था रवि ने और इसे सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने कलेर बिहार से मो. आसिफ खान, बेगम निकहत प्रवीन, सदफ आरजू, अजरफ अकेला, तहमीना मशकर और अरमान। बर्स कुलासर, बेला औरेय्या यू. पी. से देशपाल सिंह सेंगर, रचना सेंगर, पवन सिंह सेंगर, भीम सिंह सेंगर, आनंद, सितम व सुधीर।