• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-07 08:50:56    
श्री च्या छिंग लीन ने कहा कि चीनी सरकार व जनता पेइचिंग पैरा-ऑलंपिक का पूर्ण समर्थन करेगी

cri
 पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा-ऑलंपियाड की उलटी गिनती की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री च्या छिंग लीन ने भाषण देते हुए कहा कि चीन सरकार व जनता अंतर्राष्ट्रीय पैरा-ऑलंपिक कमेटी के साथ सहयोग कर, पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा-ऑलंपियाड की सभी तैयारियों का समर्थन करेंगी ।
श्री च्या छींग लीन ने कहा कि चीन मानवतावादी भावना के मुताबिक 'मानवीय ऑलंपिक'विचारधारा साकार करेगा , और पूरे समाज में अपाहिज़ों का ख्याल करने और अपाहिज़ कार्यों का समर्थन करने का बेहतरीन माहौल तैयार करने की कोशिश करेगा । साथ ही चीन दूसरे देशों के अपाहिज़ दोस्तों के साथ आवाजाही व सहयोग को मजबूत करेगा , और अंतर्राष्ट्रीय अपाहिज़ खेल व इससे जुड़े कार्यों के विकास को बढ़ावा देगा ।
मौके पर उपस्थित पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने भी कहा कि पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा-ऑलंपिक ऑलंपियाड के सभी स्टेडियमों तथा पैरा-ऑलंपिक गांव का निर्माण वर्ष 2007 के अंत से पहले समाप्त होगा । पेइचिंग शहर के सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर भी बाधा-रहित संस्थापन निर्माणाधीन हैं । अभी तक चार लाख से अधिक कालेज़ छात्रों और विभिन्न जगतों के लोगों ने पैरा-ऑलंपिक के स्वयं सेवक बनने के लिए नामांकित किया है ।